Lets talk about Lord Ganesha and his life and family in Hindi Language using Enlish alphabets. Bhagwaan Ganesh Devo Ke Dev Bhagwaan Shiv Ji aur Mata Parvati ke sabse chhote putra hain. Bhagwaan Ganesh ki patni ka naam Ridhi aur Sidhi hai. Ridhi aur Sidhi Prabhu Vishvakarma ki daughters hain. Hindu dharam mein koi bhi kaam karne se pehle bhagwaan Ganesh ki pooja ki jaati hai aur ye pooja budhwaar ko hi hoti hai. Sabse zyada Ganesha ko budhwaar ko hi yaad kia jata hai, sab log isi din apne relatives and friends ko social media pe qoutes n images share karte hain, jisse se unko zindagi mein bahut tarraki milti hai.
Ganpati Aadi Dev hain, matlab jabse dev prajati shuru hui hai tabhi se Ganpati ji maujood hain, jinho ne har yug mein avtaar lia. Unki sharirak Sanrachna mein bhi vishisht arth nahit hai, Shivmanas pooja mein Ganesha ko primal being mean OM kaha gaya hai. Is viraat aur adhbudh Ekakshar Brahm mein uper wala bhaag Ganesh (Haathi) ka mastak, niche ka bhaag udar, chandra bindu laddu aur matra soondh hai. Chaar bhujayein chaaron dishaon ka pratik hain, Ganesh Ji ko lambodar bhi kaha jata hai kyuki poori srishti unke udar me vicharti hai.
Ganesh Ji ke bade bade kaan adhik grahshakti, chhoti paini aakhein sukhsham tiksham vrishti ki suchak hain. Unki lambi naak jisko hasth soondh bhi kaha jaata hai, maha budhitva ka pratik hai. Ganesh Ji ke budhimaan charche poori duniya mein famous hain. Aao sabhi Ganesha ko yaad karke apni zindagi ke kuchh pal anand mein vyateet kare.
श्री गणेश आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
एकदंत, दयावंत, चार भुजाधारी।
मस्तक सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी।
पान चढ़ें, फूल चढ़ें और चढ़ें मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
अंधन को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।।
दीनन की लाज राखो, शम्भु-सुत वारी।
कामना को पूरा करो, जग बलिहारी।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
सूर श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ।।
Below are some Good Morning Ganesha Quotes in Hindi, Statuses/Text and Pictures
आज पता चला मुझ में भी एक शायर छिपा है ,
बहुत ढूंढा इंटरनेट पे तेरे बारे में गणेशा ,
तेरा ओरिजिनल यूनीक कॉन्टेंट कही नहीं है।
धन मिला दौलत मिली ,
तेरी आराधना करके गणेशा
मुझे हर कामयाबी मिली।
गणेश की छत्र छाया में जो भी आया ,
खाली हाथ वोह कभी लौट न पाया ,
जिस दिन से तेरा साथ मुझे मिला ,
उस दिन के बाद मेरे मन मंदिर में तेरे नाम का ही फूल खिला।
God Ganesh Good Morning Shayari In Hindi
इशारा जो किआ तूने मेरे मन को छू के ,
हालात बदल गए मेरे तेरे चरण कमलों को छू के ,
अब हर पल यही कामना है मेरी ,
पूरी ज़िन्दगी बितादु याद में तेरी।
तू है मेरी ज़िन्दगी ,
तू है मेरी बंदगी ,
हर समय तेरी पूजा करू ,
गणेशा से ही है मेरी दिल्लगी।
दुख में तू सुख में तू ,
जहा देखूं वहां गणेशा है तू ,
मंगल मूर्ति मेरी हर दुआ में तू ।
तू कहे तो हँसा दू तुझे
तू कहे तो गा दू तुझे
जय जय करूँ हर पल मैं तेरी
बस गणेशा यह वरदान दे दे मुझे ।
दिल की गहरायी से लिखता हूँ मैं नाम तेरा
गणेशा अब ज़िद्द छोड़ और बन जा मित्र मेरा
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार ,
गणेशा ही है बस मेरा यार ,
न दिन देखु न देखु रात ,
गणेशा से करू मैं हर पल प्यार।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।
सोते-जागते मेरे शरीर
का भरण-पोषण करने वाले
गणपति बप्पा तेरे चरणों
में कोटि-कोटि प्रणाम।
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता
जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता।
गणेश की भक्ति है परम सुखद, ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी, बन जाते यह पालनकर्ता।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती।
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता।
सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है
मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है।
राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक सभी झुकाते।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना।
सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप।
Good Morning Positive Quotes In Hindi
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
भोला है जिनका मुख ,
बच्चों के हैं वह प्रिय
भोग उनको जो लगाता ,
कर देते हैं सब दुख दूर।
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है apaar
भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा।
गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
दिल से मांगो वो मिलेगा
दिल का उपवन फिर खेलेगा।
Jai Ganesha Good Morning
Nice Ganesha Good Morning Poem
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
शिव जी के जो प्यारे हैं सब देवों के न्यारे हैं
बच्चों के जो प्यारे हैं वही गणपति हमारे हैं।
खुशियों का जो भंडार चाहिए
गणपति का बस नाम चाहिए
खुशियां हो जाती है दुगनी
दीन दुखियों की सेवा कीजिए।
खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए
माताओं की मन्नत पूरी करते
दुख के समय पुत्र बन जाते
होता जो कोई निराश्रय
हो जाते उनका आश्रय।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
रंग बिरंगे फूल लाया हूं
तेरे चरणों में चढ़ाने
सिद्धिविनायक के स्वामी
हम आए तुम्हें मनाने।
मांगना है तो दिल से मांगो ,
गणेश लागे सबको भालो
शरण में आगे जो भी इसके
दुख ना दिखे हजार सालों।
Good Morning Shayari For Ganesh Chaturthi Festival 2023
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं!
पग-पग पर है फूल खिले,
आपका सदैव हृदय खिले
जो भी भक्ति से पुकारे,
गणपति उसको तुरत मिले।
श्री गणेश की कृपा सदैव बनी रहे
जीवन सदैव सुखमय चलती रहे
आ जाए जो कोई गम
गणेश की छाया में टलती रहे।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश जी के द्वार पर,
कुछ न कुछ उसे ज़रुर मिलता हैं।
अब के बरस जो आएंगे गणेश
सब दुख दूर करेंगे गणेश
बप्पा की जो सेवा करते
उन पर प्रसन्न रहते महेश।
जो मांगो वह मिलेगा ,
गणेश का दरबार खुला है
झोली लेकर जो भी मांगता
मनचाहा वर मिल जाता
हे भगवान गणेश आप मुझे खुशियां प्रदान करो
मेरे जीवन को सभी रंगों से भर दो ,
मेरे खुशियों को दुगनी कर दो
मेरे आंसुओं को दूर कर दो
मैं आपकी भक्ति पर सदैव विश्वास रखता हूं
आप से यही प्रार्थना करता हूं।
जब तुम्हें गणपति का आशीर्वाद मिलेगा
तुम्हारा मस्तिष्क एक अलग प्रतिक्रिया देगा
इस प्रेरणा को पहचानना और
अपने भक्ति से कार्य आरंभ करना
तुम्हारे सभी कार्य पूर्ण होंगे।
जब गणेशा तुम्हारे संग होंगे
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
मेरा गणेश है निराला
हाथों में है मोदक लिए
बाल छवि का रूप दिखाता
लगता बिल्कुल भोला भाला।
गणपति आते धूमधाम से
घर को बनाते सुखधाम
रह घर में भक्तों के
विदा लेते फिर धूम धाम।
रिद्धि-सिद्धि के हो स्वामी तुम
दीन दुखियों के रखवाले तुम।
झोली लेकर जो भी मांगता
मनचाहा वर मिल जाता
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणेश जी के आशीर्वाद से ही;
हमने सुख के गीत गाये हैं!
जब आप सचमुच अपने मनसे
गणपति के भक्ति में लीन हो जाते हैं
फिर आप जो देखना चाहते हैं
वैसा ही देखते हैं
गणपति बप्पा मोरिया।
सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूं
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूं
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूं।
Good Morning Positive Statuses In Hindi
बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से
आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुंच जाते हैं
और कष्ट आपसे कोसों दूर भाग जाता है।
हे दीन दुखियों के स्वामी ,
दुख-दर्द दूर करने वाले
मेरी भी यह विनती सुनो
भक्ति का दान प्रदान करो।
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा
प्रेम, सत्य का स्वयं में परिवेश कीजिए
अच्छाई को अर्जित कर, बुराई पराजित कर
जीवन में परमानंद का श्रीगणेश कीजिए
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंखें खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश की शुभकामना साथ लाया हैं
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश जी हम पर कृपा बरसाएं,
हम सब आपकी शरण में आएं,
करें कुछ ऐसा कार्य,
जिससे जीवन हम सबका सफल हो जाए
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।
सांसे थाम कर रखो, कुछ हलचल होने वाली है,
ढोल ताशे की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है!
न दिन हो न रात हो
पूरी दुनिया में बस तेरी ही बात हो
मेरी बिनती में सिर्फ एक ही खुवाहिश है
दिल से गणेश की पूजा हो
सागर में तू, हवा में तू
जालतु जलालतु
आयी बाला को ताल तू
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
तेरे बिना यह दुनिया
मुझको लगता बिल्कुल सुना
जब तू रहता है साथ तो
खुशियां मिलती दुगुना
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी।
आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है।
बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
गणपति है जग में सबसे निराला
दुख के समय भी आपने संभाला।
गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं।
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.