हर हर महादेव, व्हाट्सएप और फेसबुक पर हिंदी में शिव सुप्रभात छवियों के साथ भगवान शिव की महान महिमा साझा करें। हिंदू धर्म में भगवान शिव को सर्वोच्च देवता के रूप में देखा जाता है। सुप्रभात भगवान शिव की तस्वीरें साझा करना एक अच्छे दिन की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका होगा।
दुनिया में जो भी अच्छी चीजें हो रही हैं वे भगवान शिव के कारण हैं। भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ अपने दिन की शुरुआत करने से आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
No matter how much you fight with each other, but it always remains in the mind that all relationships are very important for each other. You love n support each other in every happiness and every sorrow moments Of Festivals n Celebrations Occasions.
यह वह समय है जब किसी को कुछ प्रेरणा की आवश्यकता होती है। आइए कुछ विचारशील सुप्रभात संदेश भेजकर अपने कीमती लोगों को प्रेरित करें और प्यार भरे संदेश भेजे। आपके लिये विशेष, Good Morning Wishes n HD Images लेकर आए है। यह परिवार और सोशल मीडिया में भेजकर सब को सुबह की शुभकामनाएं दें। आप हमेशा मुस्कुराते रहें।
The relationship of love is deeper than blood relationship, similarly there is the relationship of Husband-Wife and Girlfriend-Boyfriend which is not a blood relationship but is deeper than blood relationship.
खूबसूरत सुबह की शुभकामनाएँ भेजने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि वह दिन विशेष हो जाता है जब आप अपने किसी करीबी की परवाह करते हैं।
शुभ प्रभात, बहुत बहुत शुक्रिया आप सबका हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए। भगवान आप सबको खुशियाँ और लंबी आयु प्रदान करें। धन्यवाद आप सभी का बार बार, आप सभी को बहुत सराहना और प्यार। आपका दिन मंगलमय हो। आप हमेशा मुस्कुराते रहें।
Latest 2024 Om Namah Shivay Good Morning Monday Somwar Inspirational Hindi Quotes N Lord Blessings, Sweet God Beautiful Wishes N Greetings, Shivji Bhagwaan Motivational Sayings HD Images, Lovely Shayari, New Style Positive Text Messages In English For Whatsapp N Instagram Statuses
सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं
जो मंजिल को पाने के लिए
ब्रह्मास्त्र से भी तेज हैं।
शुभ प्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
अपने किरदार और अल्फाज़ों को दमदार रखिए
आवाज में दम तो सबके होता है।
शुभ प्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों, बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ साथियों,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है।
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है।
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पर पहली फरियाद होती है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
आपकी मुस्कुराहट से ज़्यादा
सकारात्मक कुछ नही है
तो इसे फैलाने मे सोचना क्यु?
प्यार भरी मुस्कान के साथ
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
जब खुशिया बटोरते बटोरते थक जाओ
तो समझ जाना ख़ुशियाँ पाने मे नहीं बाँटने में है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ!
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
सुबह का सुर्य उगना तय है
कोई अंधेरा कोई मौसम
हमेशा नहीं रह सकता।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
हम नजरों से दूर हैं आंखों से नही
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नही
हम दिल से दूर हैं धड़कनों से नही
हम आपसे दूर हैं आपकी यादों से नही।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।
शुभ सोमवार, ॐ नमः शिवाय।
When a thought takes exclusive possession of the mind then it transforms into a real, physical or mental state! Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Patience is not a weakness, it is a strength which not everyone has. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Prayers never go waste, they are only accepted at the right time. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Man is created by his beliefs, he becomes what he believes. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
The less traffic of thoughts in the mind, the easier the journey of life will be. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
The darkness of thought is more dangerous than the darkness of the night. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Keep your thinking under control because your thinking will take the form of reality. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
If intentions are good then luck is never bad. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Give a little time to the one who creates time, he will change your time. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
There is no menu for karma, whatever you serve, you will earn. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Even bad times pass, God just has to test our patience. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Bowing of the mind is also very important, God cannot be found just by bowing the head. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
The scene may be bad, but not the destination.. the times may be bad, but not life. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
If you focus on sadness you will always be sad, if you focus on happiness you will always be happy, because when you pay attention to something, that thing becomes active. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
The fun of winning comes when everyone is waiting for you to lose. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Some good deeds in life should be done in such a way that there is no other witness except God above. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
Always having a smile on the face does not mean that there is no struggle in life. Just have more faith in God. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.
A good poem begins with happiness and ends with wisdom. Good Morning. Om Namah Shivay, Happy Monday.