
शुभ प्रभात! रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ! रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाता है। यह त्यौहार हिंदू धर्म में मनाया जाता है। यह उनके सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसके अलावा बहनें और भाई साल भर इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत में लोग इसे भरपूर जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं।
इसी तरह, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बच्चे हैं या वयस्क। हर उम्र के भाई-बहन रक्षाबंधन मनाते हैं। इसके अलावा, यह उनके बीच के बंधन को भी मजबूत करता है। ‘रक्षा’ का अर्थ है सुरक्षा और ‘बंधन’ का अर्थ है बंधन। इस प्रकार, यह इस त्योहार का अर्थ बताता है। रक्षा बंधन हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। यह सावन के महीने में आता है और लोग इसे महीने के आखिरी दिन मनाते हैं। यह शुभ त्यौहार आमतौर पर अगस्त के आसपास ही आता है।
रक्षा बंधन का महत्व:
जैसा कि हम सभी जानते हैं, भाई-बहन हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं। हालाँकि, भाई-बहन का खास रिश्ता बहुत अनोखा होता है। एक-दूसरे के प्रति उनकी देखभाल की कोई सीमा नहीं है। उनके बीच जो प्यार है उसकी तुलना नहीं की जा सकती।
चाहे वे एक-दूसरे से कितना भी लड़ें, वे हमेशा उनके समर्थन में खड़े रहते हैं। छोटी-छोटी बातों पर भाई-बहन आपस में झगड़ पड़ते हैं। दूसरे शब्दों में, वे एक बंधन साझा करते हैं जो चिढ़ाने और प्यार से भरा होता है।
भाई-बहन हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। हमारे जीवन के हर चरण में, उनके बीच का बंधन मजबूत होता जाता है। वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। बड़े भाई अपनी बहनों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं। इसी तरह बड़ी बहनें भी अपने छोटे भाइयों का बहुत ख्याल रखती हैं। छोटे बच्चे अपने बड़े भाई-बहनों का आदर करते हैं।
रक्षा बंधन इस बंधन का जश्न मनाने के बारे में है। यह दोनों द्वारा साझा किए गए अनूठे और विशेष रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन को अच्छा समय बिताने और इस खूबसूरत बंधन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सही रूप से मान्यता दी गई है। यह उनके प्यार, एकजुटता और एक-दूसरे पर विश्वास के प्रतीक के रूप में कार्य करता है।
रक्षा बंधन का अवसर:
रक्षाबंधन बहनों के लिए लाड़-प्यार का समय होता है। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र धागा यानी राखी बांधती हैं। ऐसा अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के इरादे से किया जाता है।
दूसरी ओर, भाई भी अपनी बहनों को आशीर्वाद देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा करने और उनकी देखभाल करने का वचन देते हैं। इस दिन बहनों को खूब प्यार और दुलार मिलता है। यह चॉकलेट, उपहार, पैसे, कपड़े और बहुत कुछ के रूप में है।
इस अवसर के लिए परिवार के सदस्य आमतौर पर जातीय परिधान पहनते हैं। हम बाज़ारों को रंग-बिरंगी राखियों और उपहारों से भरा हुआ देखते हैं। हर साल, फैशनेबल और ट्रेंडी राखियाँ बाज़ार में घूमती हैं। महिलाएं अपने भाइयों के लिए उत्तम राखियों की खरीदारी करती हैं और पुरुष अपनी बहनों के लिए उपहार खरीदने के लिए बाहर जाते हैं।
अंत में, रक्षा बंधन सबसे सुखद त्योहारों में से एक है। यह भाई-बहन को अपने बंधन को मजबूत करने का मौका देता है। आजकल जिन बहनों के भाई नहीं होते वे भी अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाती हैं। फिर भी त्योहार का सार वही रहता है।
Good Morning Raksha Bandhan Shubh Prabhat Wishes Quotes Hindi Text Messages Images Status in Hindi n English
“चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार”
Es rakhi muje mere bhaiyo se
ek gift chahiye sirf…
ur kuch ni mngti promise
Batauuuuu kyaaaa……
Bhabhi le aao
Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye
” मजबूरी या बोझ लगता है तो राखी मत भेजना,
ना बांधना मुझे,
मैं खामोश जरूर हूं लेकिन बेवकूफ नहीं। “
Rakhi Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
अपनी लेखनी से कभी हँसाते हो तो कभी रुलाते हो ,
इस लेखनी की दुनिया सबसे पहले भाई शब्द से आप ही याद आते हो,
इस नई सी दुनिया में शुरुआत से अब तक अपना बनकर समझाते हो,
बहना बहना कहते कहते इस बहना के भाई से दोस्त भी बन जाते
क्या तारीफ करू आपकी,
मेरी तारीफें ही नहीं हैं आपके नाप की।
आपकी लेखनी में कभी प्यार झलकता है
तो कभी तकरार अगंड़ाईयाँ लेती हैं,
बहना अपने दुलार स्वरूप डोरी के लिए भईया की कलाईयाँ लेती हैं,
दीर्घायु, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राखी की शुभकामनाएं ये बहना तुम्हें देती हैं,
जिस तरह से हर किसी का सम्मान करते आए हो उसी तरह से आगे भी करते रहना,
बस यही वचन तुमसे तुम्हारी बहना राखी का तौफा लेती हैं।
Rakshabandhan Ki Dhero Badhaiya
Jo Hazir Kar Rahe kalaai
“Rakhi Majak Nahi Hai Mere Bhai,
Tum Me Se Kitno K Chalte..
Kitni Hi Behne Sadko Pe Sharmayi !!
Ban Na hi hai Agar Tumhe Bhai,
To Rakhi ki Zarurat Hi Nahi Bhai
Jhuke Na Kabhi kisi Ladki ki Nazar..
Nischit karo Chahe Apni ho Ya Parayi !!
इस झगड़े में भी मिठास है,
राखी का त्यौहार सब पर्वों में ख़ास है,,
मत करो किसी और की बहन का कभी अपमान,
अपनी बहनों के जैसे….
सभी बहनों का करे सम्मान,,
बहन तो होती है सभी भाइयो के लिए….
स्वयं ईश्वर का वरदान…
Happy Raksha Bandhan My Dear Sister in Hindi
यूट्यूब देख देखकर
नई नई डिश खोज लती है।।
जब जब मैं रूठ जाऊ,
हर बार मुझे मनाती है।
सबसे सिफारिश करके वो
मेरी हर जिद मानवती है।।
Happy Raksha Bandhan
My Dear Sister
कच्चे धागों से बनते है राखी के पक्के डोर
कलाई पर ऐसे सजते है भाई के
जैसे इंद्रधनुष का कोई छोर।
”दाज्यू देते बहना को वचन
दुख हर लूँगा तेरा तुझसे बहन
भुला को याद दिलाती राखी
जनम- जनम का मैं दीदी का साथी।
अटूट-प्रेम का भाव है राखी
घर-घर जो खुशियां बिखेरे,
वो त्योहार है राखी।
राखी पे भाई: तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
बहन: बस एक वचन।
भाई: कैसा वचन?
बहन: माँ बाप को ज़िन्दगी में कभी भी वृद्ध आश्रम में नहीं छोड़ोगे।
भाई: तुम भी वचन दो कि कभी भी अपने सास ससुर को
उनके बेटे से दूर नही करोगी। तब से बहन बात नही कर रही..!!!
“जब भी आवश्यकता आन पड़े तुम्हारी, तब तुम मुझे रुला मत देना।
इस राखी के पवित्र बंधन को मेरे भैया तुम भुला मत देना।
अगर कुछ कर सको इस बहन के लिए तो एक छोटी सी काम कर देना,
हमेशा खुश रहे ये भाई मेरी ईश्वर से ऐसी एक दुआ कर देना।
-श्रवण
Raksha Bandhan Ki Sabko Badhai in Hindi
भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आँखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई
रक्षा बंधन की सबको बधाई!
साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब
मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन
का प्यार बढ़ाने, आ रहा राखी का त्योहार….
रेशम की डोरी या एक आंटी
बांध देना कलाई पर,
मगर बहन चीन की राखी मत खरीदना,
हर भाई गया है तेरा लड़ाई पर ।।
Happy Raksha bandhan
दीदी थाली सजाऐगी चांदी की थाल मे
भाई को राखी बांधेगी अपनी हैं पसंद से
सुंदर सी राखी का सुदंर सा तोहफा
भाई बहन का रिश्ता सबसे अनोखा
Happy Raksha Bandhan My Dear Sister
Happy rakshabandhan
meri pyaari sister’
Love you
भेजी नहीं है राखी किसी गैर के साथ में,
खुद ही आकर बधंवा लेना अपनी बहन के हाथ से।
लूंगी नहीं कोई तोहफा उस कोरियर वाले के हाथ से,
खुद ही लेते आना खोलेंगे उसे साथ में।
हाँ! गुस्सा और नाराजगी छलक रही हर बात में
इस बार तो राखी मनाएंगे तुम्हारे ही साथ में।
काश मेरी होती अपनी बहन
हम भी तो उससे लड़ पाते
रोती कभी तो हम उसे दुलार पाते
लड़ाई तो होती रोज तो क्या
पर अपनी जज़्बात तो कह पाते
हा वो मेरी महोब्बत होती अपनी
उसकी धड़कन को तो समझ पाता
बिन कहे बिन सुने जज्बातों को पढ़ पाता
उनकी ख्वाइश को पूरी करने की कोशिश तो करता
अपनी हर जज़्बात को बयां तो उससे कर पाता
मेरी हर बातो को वो भी समझ पाती
बिन कहे बिन सुने मेरे आंखों पढ़ पाती
मेरे वो हर दुख़ में मुझे गले तो लगा पाती
हा, तुम्हारी कमी मुझे खलती है हमेशा
काश मेरी अपनी बहन भी होती
♥️
भाई बहन का प्यार | Good Morning Raksha Bandhan Poem in Hindi
भाई तेरे कलाई की राखी जो तेरे साथ है,
भाई-बहन का रिश्ता पवित्र व विश्वासी है,
के कच्चे धागे का रिश्ता अनमोल जग में है,
जो भी है जैसी भी है बहना जो तेरे साथ है,
अरे, रक्षाबंधन अमर यह इतिहास में भी है,
हर एक भाई-बहन के चलती सांस में भी है,
के बादशाह हुमायूं को रखी कर्णावती भेजी,
के भाई बहन की ना जाति नहीं धर्म कोई है,
अरे, ख़ुदा से मांगे बहना लंबी उम्र भाई का,
के ख़ुदा के द्वारा मुझे मौक़ा नहीं दिया गया,
के इस रिश्ते की नींव बहनों की विश्वास है,
तुम्हें देख मैं ख़ुश हूं तेरी ख़ुशी जो तेरे पास है,
हर एक भाई-बहन के जोड़ी को सलाम है,
के राखी में बहनों की अटूट जो विश्वास है,
रक्षाबंधन भाई बहनों के लिए ख़ास है जग,
अरे, सुन ए ख़ुदा! राखी में ग़ज़ब विश्वास है,
बहनों की राखी का डोर न हुआ है कमज़ोर,
मुझे किसी बहन का भाई क्यों नहीं बना दिया,
के रिश्तों की अहमियत तू मुझे समझा दिया,
फ़िर सिर्फ़ देखने वाला, क्यों मुझे बना दिया,
सभी भाइयों को ‘हेहर’ का सिर्फ एक संदेश है,
कुछ करना ऐसा की बहना ताउम्र मुस्कुराती रहे।।
सब रिश्तों से ज्यादा पाक ये रिश्ता जहां का होता है,
बहन आंसु बहाए तो भाई भी छुपके रोता है।
पर दिखाता नहीं उसको आंसु क्यूंकि,
महफूज़ रखने वाला घर, उसको दर्द से दूर रखता है।
लोगों के लिए होगा सिर्फ एक धागा,
पर उसका बचपन का, सारा संसार आने वाला है।
कि फिर से अब राखी का त्यौहार आने वाला है।
उसके रूठ जाने पर भी जिसने हर दफा उसे मनाया है
उसकी गलती का इल्ज़ाम खुद ले के डांट से उसे बचाया है।
उसको जिसने हर एक बुरी नजर से बचाया है,
वहीं उसका ताबीज़ बना वहीं उसका साया है।
उसका वो भाई, उसका साथी, उसका अटूट प्यार आने वाला है,
कि फिर से अब राखी का त्यौहार आने वाला है।
संग जिसके लड़ती थी जो छोटी छोटी बातों पे,
कभी तोहफ़े के लिए तो कभी दी,
हुई सौगातों पे,
आज लड़ाई नहीं होती पर बातें भी कहां होती है।
अक्सर रातों में इंतजार में एक बहन कहां सोती है।
पर खिल उठी है वो कि अब जाकर,
उसका सुख दुख का यार आने वाला है।
कि फिर से अब राखी का त्यौहार आने वाला है।
थी वो इंतज़ार में महिनों से,
काफी रातों से, काफी दिनों से।
सोचा किया करती थी अक्सर,
क्या जी पायेगी अपना बचपन फिर एक बार,
क्या सुन पायेगी अपनी नादानियों के किस्से दो-चार।
जिस बेसब्री से थी इंतजार में वो एहसास जाने वाला है।
कि फिर से अब राखी का त्यौहार आने वाला है।
Happy Good Morning Raksha Bandhan Wishes in Hindi
बहन वो होती है जो
माँ और दोस्त दोनों बन कर
भाई से रिश्ता निभाती है।
Happy Raksha Bandhan!
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!!
सारी गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं!
हर मोड़ पर लड़कियाँ भी बिठा रखी हैं!!
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ!
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है!!
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy Raksha Bandhan!
खुश किसमत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
Happy Rakhi
किसी का दुप्पटा सरका ,
किसी ने नज़र झुका ली।।
इस तरह एक भाई ने
बिना बहन के ही रखी बना ली।
Happy rakshabandhan
क्या रिश्ता तेरा, वह रिश्ता मेरा,
सोचो उतना ही , समझो उतना ही,
तू ही मेरा यार, तू ही मेरा प्यार
तुझे जो बहन मेरे , तू ही मेरा परिवार है
Happy Raksha Bandhan!
ये त्यौहार है भाई बहन के प्यार का ।
ये त्यौहार है बहनों के सिंगार का।।
जरा सोच बदलो मेरे भाइयों ,,
इस राखी के त्यौहार पर।।।
हर बहन को देखो प्यार से ,,
ना कि गलत नज़रों के वार से ।
यह है भाई बहन का त्यौहार ,
इसे मनाओ प्यार से ।।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
काश बहनों के हाथों पर भी राखी बांधने का रिवाज होता …
मेरी कलाई भी फिर सूनी ना रहती…
कर देती कलाई को मैं भाई आगे …
लो जिसके पास नहीं है बहन …
उसके लिए पेश है मेरी कलाई…!!
भाई बहन का प्यारा सा रिश्ता
होता है बिना नफे और नुकसान का
एक की खुशी दूसरे के चेहरे पर मुस्कान ला देती है
तो दूसरे का गम चेहरे पर उदासी ला देता है
मेरे बिना बोले ही मन को पढ़ लेता है तू
मुस्कुराहट में भी गम को पहचान लेता है
छुपाए नहीं छुपती तुझसे मेरी कोई बात
मेरी हर बात का ख्याल रखता है तु
आज घर में बेटियां है इसलिए
भाईयो की कलाई पर राखी है
Rakshabandhan
जिस बहन का नहीं है कोई भाई…
हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई…
इज्जत करो बहनों की क्या फर्क पड़ता है…
बहन अपनी हो या पराई..!!
चोट लगेगी तो पट्टी कोन बांधेगा ।।
बहन नही है हमारी राखी कोन बांधेगा ।
धागो में पिरोये हुए प्यार की एहमियत
उनसे पुछे जनाब…
जिनके नसीब को बहन नाम का साया नहीं मिला!
जरूरी नहीं कि रक्षा का वचन सिर्फ
भाई निभाए अपनी बहनों को राखी बांध कर
आओ एक नई रीत बनाएं
अपनी बेटियों को इतना सक्षम बनाएं
कि बेटों की तरह वह मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बन जाए
एक नई सोच के साथ आगे बढ़े
किसी सहारे की जरूरत ना बेटियों को पड़े
समय का बदलाव है रक्षा का वचन सिर्फ भाई नहीं बहने भी ले रही है
सारे रिश्तो की जिम्मेदारी में पूरा साथ दे रही हैं
जीवन के हर पड़ाव में, मेरी चोट के हर घाव में
देना रक्षा का वचन यही है रक्षाबंधन
रक्षा बंधन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.1 रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है?
A.1 रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार के बंधन का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा, यह इस बंधन की विशिष्टता को दर्शाता है और उन्हें एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और विश्वास का जश्न मनाने का दिन देता है।
Q.2 लोग रक्षाबंधन कैसे मनाते हैं?
A.2 रक्षाबंधन भाई की कलाई पर राखी नामक पवित्र धागा बांधकर मनाया जाता है। बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
Please Share on Facebook, Instagram, Whatsapp. Thanks.