Good Morning n Happy World Teachers Day: The day of October 5th is celebrated worldwide as World Teachers Day. The main purpose of celebrating this day is to honor teachers from all over the world. So you can wish them by sending these messages on Facebook WhatsApp.
World Teachers Day is celebrated every year on 5 October with the aim of honoring teachers around the world. Which started from the year 1994. This year i.e. 2023, the 29th International Teacher’s Day will be celebrated. Teacher’s Day in India is celebrated on 5th September because a great personality like Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was born on this day in our country.
World Teachers Day is a world-class event celebrated in honor of teachers. So on this day, various programs are organized in schools and colleges in honor of teachers, but you can also congratulate your teachers on this day through WhatsApp, Facebook and text messages.
Teachers teach us letter by letter, explains the meanings word by word, sometimes with love, sometimes with scolding, He used to teach us how to live life. Happy Teacher’s Day!
वर्ल्ड टीचर्स डे पर भेजें ये मैसेजेस
1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरु ने मुझे एक अच्छा,
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
5. जीवन जितना सजता है मां-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने मां-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख
6. देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
7. अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
8. शिक्षक की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
शिक्षक की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
शिक्षक का सानिध्य ही, जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
शिक्षक दिवस पर हिंदी में बधाई संदेश
1. पुस्तकें वे साधन हैं जिनके द्वारा हम संस्कृतियों के बीच पुलों का निर्माण करते हैं।
2. सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।
3. मेरी महत्वाकांक्षा न केवल क्रॉनिकल की है बल्कि मन की गति को समझाने और प्रकट करने और मानव प्रकृति के गहन विमान में भारत के स्रोतों को उजागर करने की है।
4. केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी, आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।
5. भगवान हम में से हर एक में रहता है, महसूस करता है और पीड़ित होता है और समय के साथ हम में से प्रत्येक में उसकी विशेषताओं, ज्ञान, सौंदर्य और प्रेम का पता चलेगा।
6. अपने पड़ोसी से खुद की तरह प्रेम करो क्योंकि तुम खुद अपने पड़ोसी हो। यह तुम्हारा भ्रम है जो तुम्हें ये सोचने पर विवश करता है कि तुम्हारा पड़ोसी तुम्हारे अलावा कोई और हैं।
7.यदि मानव दानव बन जाता है तो ये उसकी हार है, यदि मानव महामानव बन जाता है तो ये उसका चमत्कार है. यदि मनुष्य मानव बन जाता है तो ये उसके जीत है।
8. हमें राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से शांति नहीं मिलती बल्कि शांति मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है।
9. ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें पूर्णता प्रदान करता है।
10. ज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही आनंद और आनंद का जीवन संभव है।
नौसीखिये परिंदों को बाज बनाता हूं,
चुपचाप सुनता हूं शिकायतें सबकी,
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं!!
ज्ञान देने वाले गुरू का वंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है!!
बनाए चाहे कोई चांद पे बुर्ज-ए-खलीफा
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूं!!
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,
जुनून की आग में जलना सिखाते है।
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते।
वो ही हम बच्चों को सफल इंसान बनाते हैं!!
जिंदगी से जिसने सोना बनाया
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसमें मार्ग दिखाया,
उस गुरू को शत-शत नमन!!
World Teacher’s Day पर अंग्रेजी में विश करें
The way you teach..
The knowledge you share..
The care you take..
The love you shower..
Makes you..
The world’s best teacher..
Happy Teacher’s Day!
“If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference. They are the father, the mother, and the teacher.” – Dr. APJ Abdul Kalam
‘A teacher affects eternity: he can never tell where his influence stops.’ –Henry Adams
‘A good teacher is like a candle – it consumes itself to light the way for others.’ –Mustafa Kemal Atatürk
‘Your worst enemy is your best teacher.’ –Buddha
“I have always felt that the true text-book for the pupil is his teacher.” – Mahatma Gandhi
शिक्षक दिवस पर हिंदी में व्हाट्सएप स्टेटस
1. शिक्षक होते हैं ज्ञान की ज्योति, सदा देते ज्ञान के मोती
रखे हमेशा बच्चों का ध्यान, नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
2. गुरु का कमंडल, है ब्राह्मण का मंडल
गुरु का पाणी, निर्जीव को भी देते वाणी
3. शिक्षक का मानोगे कहना, जीवन में नहीं पड़ेगा रोना
पढ़ाई करो ध्यान से, वरना जीवन में पड़ेगा पछताना
4. शिक्षक दिवस पर दोहे सुनते, माता पिता की भी सुनो
सच्चे गुरु हैं माता पिता, उनको बच्चों बारे में है सब पता
5. शिक्षक देते हमेशा अमृत वाणी, सुनो ध्यान लगाए
कभी न करना खुद पर मान, घाट जाएगा स्वाभिमान