।।ॐ शं शनैश्चराय नमः।।
It is important to know what is the relation of Saturn with Lord Shani Dev. First of all, it is also important to know that Shanigraha and Shani Dev are two different entities. Shanigraha is not called Shani Dev. Lord Bhairav is the presiding deity of the planet Saturn.
Saturn is visible in the sky in the north-west direction. Lord Pawandev is the master of North-west direction. All the planets including the Sun in our solar system are not any kind of gods or goddesses as astrologers propagate about them. Yes, the above planets have been named after the deities. It is foolish to worship the planets. Planets affect your body, your home and the environment around you. To avoid their bad effects, one should meet an expert and a good astrologer.
Scientific point of view: According to astronomy, the diameter of Saturn is 120500 km, at an average speed of 10 km per second, it is an average of one and a half billion km from the Sun. Staying at a distance of 10 km, this planet completes the round of the Sun in 29 years. Guru Shakti is 95 times more than the earth and its number comes after Jupiter in size. It is believed that this planet takes nine hours to rotate on its axis.
According to Puranas: Golden crown on Shani Dev’s head, garland around his neck and blue colored clothes on his body and body also like Indranilmani. He lives on a vulture. They have bow, arrow, trishul in their hands. Shani is considered to be the son of Lord Surya, one of the 33 deities. His sister’s name is Goddess Yamuna. Yamuna is the name of a river named after Yamuna.
Although many contradictory stories are found in Puranas regarding Shani. According to Brahmapuran, his father married him to the daughter of Chitraratha. His wife was Param Tejaswini. One night she approached him with the desire to have a son, but he was engrossed in the meditation of Vishnu. The wife got tired of waiting. His season failed.
That’s why the wife got angry and cursed Shani Dev that from today onwards whoever you see will be destroyed. But later the wife repented of her mistake, but she did not have the power to resist the curse, since then Lord Shani started living with his head down. Because they did not want anyone to be harmed by them.
However, once Shani’s sight fell on Shiva, he had to wander through the forests in the form of a bull. When it fell on Ravana, he too had to go to the shelter of death as a helplessness. If Lord Shani sees someone in anger, then understand that his shield is divided. Hanumanji is the only deity who is not affected by Shani and he also protects his devotees from its effects.
Happy Good Morning Saturday Shanidev Hindi Quotes, Status n Mantras Images In Hindi
शुभ प्रभात ॐ शनैश्चराय नमः
शनिदेव अर्थ, धर्म और न्याय के प्रतीक हैं।
शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते है।
शनिदेव आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
शुभ प्रभात शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव हैप्पी शनिवार
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम था।
छोड़ दी कस्ती मैंने तेरे नाम पर
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
श्री शनिदेव की कृपा सदा आप पर बनी रहे.
शुभ प्रभात शुभ दिवस
भगवान शनिदेव की कृपा से आपका हर पल
शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।
जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहू विनय महाराज,
करहु कृपा ही रवि तनय, राखहू जन की लाज।
शुभ प्रभात ॐ शं शनैश्चराय नमः
अपना धर्म निभाने से ज्यादा जरूरी
अपने कर्मों को निभाना है।
शुभ प्रभात जय सूर्यपुत्र शनिदेव
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स्ः शनयें नमः
शुभ प्रभात जय श्री शनिदेव
“शास्त्रानुसार निन्दा सुनाने वाला भी उतना दोषी होता है, जितना की करने वाला।”
ॐ शं शनैश्चराय नमः
शुभ प्रभात शुभ दिवस
न्याय करने वालों से हंमेशा डर लगता ही है..
केवल उन्हें नहीं लगता, जो न्याय प्रिय नहीं होते,
केवल उन्हें जो फैसले सिर्फ स्वयं के लिये सुनना पसंद करते है,
जिनके लिये न्याय कोई मायने नहीं रखता ।
केवल उन्हें डरना चाहिये जो जूठे और मक्कार हो ।
कर्मफल दाता सभी को कर्मों का फल अवश्य देते है ।
जय जय शनिदेव
शुभ प्रभात जय श्री शनिदेव
तू वही करता है जो तू चाहता है,
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर वही होगा जो तू चाहता है।
शुभ प्रभात जय श्री शनिदेव
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है लेकिन फल ईश्वर देते हैं
कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए क्योकि
मनुष्य के जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता है
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
Good Morning!
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!
कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव
कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.
शुभ शनिवार
अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
ॐ शनि देवाय नमः
अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा,
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा।
जय श्री शनि देव महराज
सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है,
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.
ॐ शनिचराय नमः
भगवान शनि देव कर्म फल दाता है,
जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे।
जय श्री शनि भगवान की
देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।
शुभ शनिवार
न्याय के रक्षक और
भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल
कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.
शनि देव महराज की जय हो
जन-जन पर अपनी
कृपा दृष्टि बनाये रखे,
हे शनि देव आप ही पालनहार है,
आप ही हमारे सरकार है,
सबसे बड़ा आपका दरबार है.
ॐ शनिचराय नमः
अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने,
तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने,
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे
भगवान शनि देव के न्याय को माने।
जय श्री शनि देव
जग में दोनों है महान,
एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान
सभी का करो कल्याण।
शुभ शनिवार
झूठ फलता नहीं, शनि देव है दंड प्रधान,
सबको मिलता कर्मफल, यही विधि का विधान।
शुभ शनिवार
मुझ से न्याय की उम्मीद वही रखें,
जो सत्य के मार्ग पर चलता हो… !!
जय श्री शनि देव
Bhagwan Shani Dev Shayari
महिमा अपरम्पार है,
शनिदेव जी का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बड़ा पार है.
शुभ शनिवार
किस्मत का गरीब हूँ
या हूँ बड़ा धनी,
पूरा दिन आलस्य में बीतता है
खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि.
Shani Dev Status
जो करते है भगवान शनि से प्यार,
उनके जीवन का होता है उद्धार।
जय शनि देव
शनि देव तो सिर्फ न्याय करते है,
कर्म तो इंसान को ही करना है… !!
शुभ शनिवार
शनि देव सुविचार
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे,
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम
से पैसा कमाये।
जय श्री शनि देव जी
अगर आपको पता है कि
कुंडली में शनि है और उन्हें
कैसे प्रसन्न करना है तो फिर
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
आपको सिर्फ अच्छे कार्य
करने की जरूरत है.
Shani Dev Good Morning Saturday Status 2023
बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज
कुंडली में शनि, मन में मनी
और दुश्मनी हानिकारक होती है.
जो सत्य के मार्ग पर चलते है,
शनि देव उनका बुरा नहीं करते है.
ॐ शनिचराय नमः
शनिदेव शायरी इन हिंदी
कर्म फल दाता शनि देव
अपनी कृपा बनाएं रखना ,
दुःख हरो और मिटाओ पाप
अपने भक्तों का ख्याल रखना।
जय श्री शनि देव
महिमा श्री शनि देव की,
मुख से कहि ना जाय,
विपदा, संकट, कष्ट सब
तुरंत दूर हो जाय.
शुभ शनिवार
भले ही मूर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझे पर
मुझ से पहले मेरे शनिदेव लड़े है.
जय श्री शनि देव
Shani Jayanti Shayari in Hindi
शनिवार के शुभ दिन पर,
चल मन शनि के धाम,
जो पूजा शनिदेव की करे
उसके बन जाएँ बिगड़े काम.
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ,
फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ,
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार
छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ.
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Bhagwan Shani Dev Status for Whatsapp and Facebook in Hindi
संघर्ष और चुनौतियों से भरी जिंदगानी है,
इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने की ठानी है.
जय श्री शनि देव महराज की
आज कल शनि की ढैया चल रही है,
इसलिए अपनी दाल नहीं गल रही है.
शनि देव से वो डरे जो सिर्फ सुखों में पला है,
वो क्यों डरे जिसकी जिंदगी ही इक सजा है.
शुभ शनिवार
Shani Dev Message in Hindi
आज शुभ शनिवार है,
सजा शनि देव का दरबार है,
जिसने शनि को प्रसन्न कर लिया
उसके जीवन का बेड़ा पार है.
जय श्री शनि देव जी
हे शनि देव, जिंदगी में बड़ी
मेहनत किया हूँ फिर भी
सफलता नहीं मिली हे प्रभु
अपनी दया भरी कृपा दृष्टि करें।
ॐ शनिचराय नमः
टूट गया है आत्मविश्वास
मन रहता है बड़ा उदास
हे श्री शनि देव महराज
सदा रहना मेरे साथ.
Good Morning Shanidev Status in Hindi
शनिदेव जी की कृपा से
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो.
सुप्रभात – शुभ शनिवार
शनिदेव जी सब पर अपनी
दया दृष्टि बनाये रखे और मंगल करें।
जय शनिदेव – शुभ शनिवार
शनिदेव जे की शीतल कृपा दृष्टि आप
और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे.
शुभ प्रभात – जय शनिदेव
Shani Dev SMS in Hindi
आप पर शनि सेव महराज का
आशीर्वाद बना रहे ताकि आपके
जीवन में कोई बाधा ना आये…
शनि देव आपके मनोकामना
को पूर्ण करें।
जय श्री शनि देव
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों से दाग है,
हम तो शनि देव के भक्त है
हमारे तो खून में आग है.
जय श्री शनि देव – शुभ शनिवार
शनि देव वो हस्ती है जिन्हे प्रसन्न
करने के लिए पूरी दुनिया तरसती है,
और हमने तो उन्हें अपने दिल में
बसा रखा है. शनिदेव की कृपा बनी रहे.
जय श्री शनिदेव जी
Shanidev Status in Hindi
समंदर है तो सुंदर किनारा भी होगा,
दुःख है तो शनि देव का सहारा भी होगा।
जय श्री शनिदेव
अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते है गुरूदेव,
दुःख से सुख की ओर ले जाते है शनि देव।
शनि देव की कृपा बनी रहे
मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना,
शर्त ये है कि गलियां मेरे शनिदेव की हो.
जय श्री शनि देव
दुःख की आंधी से वे डरते है,
जिनके हृदय में डर बसता है,
जिसके हृदय में शनि देव बसते है
वो दुःख में नहीं फँसता है.
Jay Shree Shani Dev Ji
दुःख में रोने वाला
बिखर जाता है,
हृदय में शनि देव को रखकर
कर्म करने वाला निखर जाता है.
जय श्री शनिदेव जी
शनिदेव मैसेज इन हिंदी
कोई आपका साथ ना दे
तो निराश मत होना,
क्योंकि शनि देव से बड़ा
हमसफ़र कोई नहीं है,
जय श्री शनि देव
हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाएँ किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल
आपकी शक्ति से डरता है स्वयं काल.
जय हो श्री शनि देव महराज की
आरती: श्री शनिदेव – जय जय श्री शनिदेव (Aarti Shri Shani Dev Ji)
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
॥ जय जय श्री शनिदेव..॥