Good Morning Hindi Photos

Spread the love

Aapka ek pyara Suprabhat sandesh aapke priyajan ka poora din lucky bana sakdta hai. Suprabhat ki shubhkamnayon ke madheyam se apna pyaar aur dekhbhaal dikhate huye unke din ki shuruaat ek nayi positive bhawna aur prerna ke saath karne mein unki madad aap kar sakte ho. Har subha jeewan ko shuru karne aur jashan manane ka ek shaandaar avsar hai.

Yeh woh samay hai jab kisi ko prerna ki aavshayakta hoti hai. aayiye milke kuchh vicharnsheel suprabhat sandesh bhejkar apne keemti logo ko prerit karein aur pyar bhare sandesh bhejen. Aapke liye vishesh Good Morning Quote In Hindi for Friend-dost, Brother-bhai, Father-pitaji, Mother-maa, Sister-bhehen, Husband-pati, Boss, Wife-patni, Girlfriend, Boyfriend, Uncle-chacha, Aunty-chachi, Grandmother-daadi-naani, Grandfather-daddu-nanu, lekar aaye hain.

Yeh parivaar aur social media platforms jaise facebook, telegram, whatsapp, instagram, etc ke madheyam se bhehkar kisi ko subhah ki shubhkamnayein de aur unka har din khushiyon se bharein. Kismat badalte der nahi lagti, aapka ek message apno ki soyi kismat jaga sakta hai, koshish karne mein hi sabki bhalayi hai. Insaan hone ka kuchh to faida uthayein, warna insaan aur jaanwar mein koi farak nahi rahega.

Good Morning Hindi Wishes Wishes Thoughts

Good Morning Hindi Wishes Wishes Thoughts

Good morning inspirational quotes in hindi
अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का
सामना करने से आता है.
!! सुप्रभात !!
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है..
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से, सब खुश होते है।
शुभ प्रभात.

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।
Good Morning.

Morning quotes in hindi
एक दिव्य शक्ति, जो इस संसार को चला रही है,
उससे यही प्रार्थना है, कि वो सबका भला करें,
सबको सुखी रखें,
सभी को निरोग रखे, सभी को,
आत्मिक शक्ति प्रदान करे…
शुभ प्रभात

भूख तो रिश्तों को भी
लगती है वक्त और प्यार अगर
नहीं परोसोगे तो
जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
गुड मॉर्निंग

गुड मॉर्निंग कोट्स 2022
प्रत्येक दिन बढ़ने का अवसर है।
मुझे आशा है कि हम इसका
अधिकतम लाभ उठाएंगे।
आपको एक परिपूर्ण
सुबह की शुभकामनाएं।

Best good morning quotes in hindi
पैर को लगने वाली चोट,
संभल कर चलना सिखाती है,
और मन को लगने वाली चोट~
समझदारी से जीना सिखाती है..!
Good Morning.

बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगार है,
एक ही पल मे सारे चाहने वाले के
चेहरे से पर्दा हटा देता है.
Good morning

Good Morning Hindi Whatsapp New Thoughts

Good Morning Hindi Whatsapp New Thoughts

Gm quotes in hindi
ॐ श्री गणेशाय नमः
गणेश जी की कृपा आप और आप के
परिवार पर सदैव बनी रहे..!!
Good morning

Good morning motivational quotes hindi
संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है,
“परमात्मा पर भरोसा”
बस याद रखें और ………
“अच्छे कर्मों की किश्त”
समय से भरते रहें..
सुप्रभात

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
Good Morning.

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे
दिया करो, शुक्र करो ऊपर वाले ने
आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों
में नहीं..!!
!! सुप्रभात !!

बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते है….!!
गुड मॉर्निंग.

Good morning status in hindi
लोग कहते है .. अपनों के आगे
झुक जाना चाहिए ..
लेकिन सच बात तो यह है कि,
जो लोग अपने होते है ना..
वो
आपको कभी झुकने नही देते !!!
सुप्रभात

किसी का भला करके कुछ मिले या
न मिले लेकिन सुकून जरूर मिलता है।
सुप्रभात

Good Morning Hindi Twitter Thoughts Viber

Good Morning Hindi Twitter Thoughts Viber

Good morning motivational status hindi
सोच का अंधेरा
रात के अंधेरे से ज्यादा
खतरनाक होता है,
अतः चिंता नहीं,चिंतन करे
व सकारात्मक रहे।
शुभ प्रभात…
आज का दिन मंगलमय हो!

सुप्रभात शुभकामनाएं हिंदी में / Good morning wishes in hindi
आपका दिन
स्वस्थ
सुखद
सुन्दर हो…
शुभ सवेरा.

Morning motivational quotes in hindi
कठिन से कठिन समय की चुनौती
भी केवल धैर्य और
हिम्मत से जीती जा सकती है।
सुप्रभात

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
आज जो धुप सुकून देती है कल
इसी धुप से जलन होगी ..
ये दर्शाता है की ज़िन्दगी के हर दिन
एक जैसे नहीं होते आज
दुःख तो कल सुख जरूर होगा..!!
Good Morning.

उम्र की दहलीज पर जब सांझ
की आहट होती है..!
तब ख्वाहिशें थम जाती हैं और सुकून
की तलाश बढ़ जाती है..!!
||सुप्रभात||

Good morning wishes hindi 2022
भगवान गणेश जी की कृपा से
आप और आपके परिवार का
दिन शुभ एवं मंगलमय हो !
सुप्रभात

Radha krishna good morning shayari
हवाएं मौसम का रुख
बदलती है और दुआएं
मुसीबत का…
सुप्रभात

Good Morning Hindi Twitter Whatsapp Positive

Good Morning Hindi Twitter Whatsapp Positive

सोच अच्छी रखो लोग सच्चे मिलेंगे। – Suprabhat

इस दुनिया का हर खेल निराल है जी भर जिओ यही खेल तुम्हारा है। – Good Morning

ये दुनिया का एक नया दिन आया है चलो इसे खूबसूरत बनाते हैं। – सुप्रभात

इश्वर कि प्रार्थना का सबसे बड़ा धर्म है खुद से सब कुछ स्वीकार कर लेना चाहे वो खुद को गलत कहना हो या सही। – सुप्रभात

ये हमारे बुरे दिन हैं जल्द हि अच्छे दिन भी आयेंगे। – सुप्रभात

क्या ताजगी है इस सुबह मैं मैं रोज़ इस सुबह में घुल मिल जाता हूँ। – सुप्रभात

अपनो के संग सदा मुस्कुराते रहे इसी से आप्के जीवन मे आयेगा रंग। – सुप्रभात

अपनो को कभी चोट न पहुँचाना खुश रहोगे। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Thoughts Download Status

Good Morning Hindi Thoughts Download Status

मेरी छोटि छोटि बातें समझ लिया करो, इतना ही काफ़ी है। – Good Morning

क्यों दुखी बैठे हो, इन काली घनी रातो से एक दिन सवेरा तो आएगा ही। – सुप्रभात

ज़िंदगी जी रहे हो ना मेरे दोस्त, ये तुम्हे तजुर्बे गजब के दे जाएगी। – Suprabhat

हर लम्हे को खुल के जियो, ये तुम्हारा है किसी और का नहीं। – Good Morning

खामोश बैठने से कुछ नहीं होगा, इस सुबह एक नया आगाज़ करो। – सुप्रभात

लगता है अब सुकून मिला है, सुबह नई एक उम्मीद लेकर आई है। – Suprabhat

जीने का नजरिया बदलो जीवन शानदार होगा। – Good Morning

मन का भ्रम इतना मत रखना कि मन भ्रम में हि पड़ जाए। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Thoughts Beautiful Wishes

Good Morning Hindi Thoughts Beautiful Wishes

तेरी हर दुआ को मान लेगा खुदा क्यों कि तेरे दुआ में तेरी सच्चाई जो है। – सुप्रभात

जो गुज़र गया कल उसे क्यों सोचते हो, यह नई सुबह है इसमे नया सोचो। – Suprabhat

आपको हराने की कोशिश कर रहे हैं वो, उनसे कहो शिद्दत से साजिश करे। – Good Morning

मुझ पर यकीन करते हो, अच्छा करते हो, इसलिए कहता हूँ सब से, मैं उनका हूँ और वो मेरे। – सुप्रभात

फूल भेजा है इस सुबह एक फूल को। – Suprabhat

खुदा को शुक्रिया कहो इस एक और नई सुबह के लिए और खुश रहो। – Good Morning

ये सही समय है इसे खुल के जी लो, क्या पता फ़िर कब आए ये समय। – सुप्रभात

ये खुशी तुम्हारी दवा है, इसे सुबह दोपहर शाम ले लिया करो, सब अच्छा रहेगा। – Suprabhat

Good Morning Hindi Telegram Motivational Wishes

Good Morning Hindi Telegram Motivational Wishes

नया सवेरा आया है नई ताज़गी लाया है, खामोश मत बैठ अपने ख्वाबो के उड़ान को नया पंख दे। – Good Morning

कितना सुन्दर है तेरा खुद का मन, इसे बाहर क्यों तलाश रहा? – Suprabhat

भाग्य ऊपर वाले ने नहीं तूने निर्धारित किया है। – सुप्रभात

आज सुबह कोहरा घना है पर इरादे नहीं, इरादे बिल्कुल साफ़ हैं, मंजिल तक पहुंच के रहेंगे। – Suprabhat

इतना अच्छा मौका है महान बनने का, ज़िन्दगी मिली है तो मौके को जाने मत दो। – Good Morning

प्रार्थना में इतनी ताकत है ईश्वर जो मुझे रोज सुबह तेरे दर्शन करा देती है। – सुप्रभात

कितना मधुर बोलते हो इसे कभी नाजायज मत गंवाना, ये अनमोल गहना है तुम्हारा। – Suprabhat

तुम रहते हो अपनों के साथ, कभी मत छोड़ना उनका हाथ। – Good Morning

Good Morning Hindi Telegram Motivational JPG

Good Morning Hindi Telegram Motivational JPG

व्यवहार छिनने से नहीं मिलती, दिल में जगह बना के रखो ये खुद हि आ जाएगी। – सुप्रभात

गुलाब ले लिया करो उनसे मिलते हुए, क्यों कि ये वो हैं जो जल्दी नहीं मिलते पर याद रोज़ आते हैं। – Good Morning

मुस्कान लेके गली में निकला करो ताकि लोग भी तुम्हे देखकर मुस्कुराएं। – Suprabhat

चेहरे से पसंद कर लेते हो सबको, तभी परेशान रहते हो, एक बार दिल से पसंद कर के देखो। – सुप्रभात

छोटी छोटी बातों को भुला दिया करो, इससे रिश्ते नहीं मजबूत बनेंगे। – Good Morning

देर हो रही है पर कोई नहीं, तेरे मेहनत का फ़ल मिलेगा जरुर। – सुप्रभात

तू बस आज खुश है ये देख के मैं खुश हूँ, और ये प्रार्थना है इश्वर से तेरे आने वाला हर दिन ऐसा हि हो। – Suprabhat

हर सुबह तुझे Good Morning बोल के तुझे उठाऊं, ऐसी आस है मेरी। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Telegram Motivational Instagram

Good Morning Hindi Telegram Motivational Instagram

दुखी होने कि वजह तो कई हैं, पर खुश होने के कम, तो एक सलाह है, बेवजह खुश रहिये ज़िन्दगी खूबसूरत लगेगी। – सुप्रभात

हार मत मानो मेहनत करो, थक जाओ आराम करो पर हार मत मानो। – Suprabhat

अपनो का साथ मत छोड़ना, ये वही हैं जो ज़िन्दगी के हर पड़ाव पे आपके साथ खड़े होंगे। – Good Morning

ऊपर वाले पर भरोसा रखना वो आपके हर समस्या का हल एक पल में कर सकता है। – सुप्रभात

इस घड़ी को हंस कर जियो, उस घड़ी का सोचे क्यों, ये पल जब अच्छा है तो आगे का फ़िर सोचे क्यों। – Good Morning

ईश्वर की भी महिमा अलग है, माँगता मैं कम हूं देता वो ज्यादा है। – Suprabhat

तुम्हे उड़ना नहीं है न ही दौड़ना है, बस चलना है और चलते जाओ मंजिल जरुर मिलेगी। – सुप्रभात

हर रोज़ उसे सुबह का प्रणाम भेज दिया करो, अपने रिश्ते का प्रमाण भेज दिया करो। – Good Morning

Good Morning Hindi Status Pictures Thoughts

Good Morning Hindi Status Pictures Thoughts

किसी को अच्छा लगे तो उसकी जरूरत बनना, बेवजह युही वक्त ज़ाया न करना। – Suprabhat

निंदा सुनकर बेहतर बनो, तारीफ सुनकर तो अच्छे ही बने रहोगे। – Good Morning

जीवन का रस मधुर बोलने में है, तो मधुर बोलो और खुश रहो। – सुप्रभात

ईश्वर की प्रार्थना से दिन की शुरुआत करो न कि व्यर्थ सोचने से दिन अच्छा होगा। – Suprabhat

वक्त सुनहरा है, इसे फ़िजूल कामों में खर्च मत करो। – Good Morning

वक्त तुम्हारा है ये सोचकर आगे बड़ो, वक्त तुम्हे भरपूर मदद करेगा। – सुप्रभात

बुरा सोचने से अच्छा है मत सोचो, खुश रहोगे। – Suprabhat

खुशी हर चौराहे पे मिलती है बस उसे पहचानने वाला चाहिये। – Good Morning

Good Morning Hindi Telegram Images Twitter

Good Morning Hindi Telegram Images Twitter

दिल साफ़ हो तो रिश्ते खुद निभ जाते हैं। – Good Morning

दूसरो का भी ख्याल रखा करो तुम्हारे लिए तो खुदा है ना। – सुप्रभात

दुख का कारण तुम हो, सबने तो बस अपना काम किया था। – Suprabhat

मेरा तो इतना धर्म है कि मैं नेक काम करू, दूसरो का बुरा कर्म उसको मुबारक। – Good Morning

जिसे चाहा वो मिल गया, अब खुश रहना मेरी बारी। – सुप्रभात

कितने सलाह लोगे इस सुबह अपने अनुभव को आज़मा लो। – Suprabhat

अगर बुरा है कुछ तो सब्र करके देखो, वो दिन भी आएगा जब खुदा को शुक्रिया बोलते फ़िरोगे। – Good Morning

वास्तविक शिक्षा तो खुद का संघर्ष ही देता है। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Status Photos Good Morning Hindi

Good Morning Hindi Status Photos Good Morning Hindi

हर सुबह की एक कहानी है, तुम मेरी हो मैं तेरा हूँ, बस इतनी सी प्रेम कहानी है। – सुप्रभात

आ जाओ कि ये चाँद छिप गया है, अब नया सपना जग के देखते हैं। – Suprabhat

ये सुबह भी एक आस लेके आई है, चल मेहनत करते हैं और आस पूरी करते हैं। – Good Morning

सुबह सुबह एक नाव पर बैठा नाविक गाता है, हर एक अंधेरे के बाद एक रोज़ उजाला आता है। – सुप्रभात

पहाडों पर देखो सूरज निकला है, अद्भुत लालिमा छाई है, ये आज कि हि बात है या रोज़ का ये किस्सा है। – Suprabhat

सूरज कि किरणों पर देखो हवा बसंती छाई है, रंगत कि ये बात नहीं ये मौसम कि पुरवाई है। – Good Morning

के बहुत खूबसूरत लगते हो तुम सुबह की रोशनी में, यूं रोज़ हि मिलने आ जाया करो। – सुप्रभात

सब कहते हैं मेरे शब्द व्यर्थ हैं, बस तू कहता है इसमे अर्थ है। – Suprabhat

Good Morning Hindi Status Motivational Latest

Good Morning Hindi Status Motivational Latest

चलो अब नया अगाज़ करते हैं, इस सुबह एक इतिहास लिखते हैं, बहुत हुआ अजनबी बनना चलो अब अपने बनते हैं। – Suprabhat

इस सुरम्य वाटिका में वृक्ष पे है पक्षी बैठा, भोर कि आस में है उड़ने को आतुर बैठा। – Good Morning

नदी के शांत तट पर बैठकर मन हर सुबह तेरी यादें लिखता है। – सुप्रभात

फूल की कली है देखो, ओस में नहा रहा, क्या हसीं सुबह है ये, इसमे हर कोई है समा रहा। – Suprabhat

तुझ बिन शाम अधूरी लगती है, हर सुबह तेरी आस में दिल पूरा दिन गुज़ार देता है.. – Good Morning

सुबह की धूप बन जा तू किसी को खलेगा नहीं। – सुप्रभात

अच्छा दिन हो ऐसी दुआ मैं मांगू रोज़, तेज तुम्हारा बढ़ता जाए जैसे रवि का ओज! – Suprabhat

चाँद छिप गया है सूरज उठ गया है, अब जाग ऐ मुसाफ़िर, रास्ता अब खुल गया है। – Good Morning

Good Morning Hindi Social Media Social Media Instagram

Good Morning Hindi Social Media Social Media Instagram

सच की डगर कठिन है, लेकिन सुकून बहुत है। – Good Morning

बातें थोड़ी सच्ची और अच्छी कीजिये, दुनिया में वैसे भी लोग परेशां बहुत है। – सुप्रभात

ना जाने किस अदा से उसने झूठ बोला, के वो हर बात मुझे सच्ची लगती थी। – Suprabhat

अब नज़र के सामने एक नई सुबह आई है, संग अपने एक पैगाम लाई है। – Good Morning

सूर्य किरण है आई देखो, नई कहानी गढ़ती देखो, अब तुम भी इसको जी के देखो। – सुप्रभात

सूर्य की किरण में जग समाया हुआ है, चलो हम भी इसमे समा के देखते हैं! – Suprabhat

भोर नई अंगड़ाई लेकर नई कहानी लिखने आई। – Good Morning

शिखर पर सूर्य चमकता देखो, हिय में आस जगी है देखो! – सुप्रभात

Good Morning Hindi Quotes High Quality Colorful

Good Morning Hindi Quotes High Quality Colorful

सच आखिर क्या है दुनिया में, सब की अपनी अपनी कहानी है। – सुप्रभात

सच बोलने का फायदा ये है की आपको अपनी कहीं बातें याद नहीं रखनी पड़ती। – Suprabhat

आप सच बोला करेंगे तो आपको जीवन में सच्चे लोग ही मिलेंगे। – Good Morning

तारीफ़ अक्सर झूठी की जाती है, और बेइज्जती सच बोल कर। – सुप्रभात

सच को चखा नहीं जा सकता, लेकिन होता बहुत कड़वा है। – Suprabhat

लोग मेरे झूठ पर तालियां बजाते रहे, सच बोला नहीं की महफ़िल में हंगामा हो गया। – Good Morning

दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है, सच को मेहनत करनी पड़ती है। – सुप्रभात

झूठ बोल कर पाने से मुझे सच बोल कर खोना मंज़ूर है। – Suprabhat

Good Morning Hindi Quotes JPG Motivational

Good Morning Hindi Quotes JPG Motivational

ज़िंदगी जीने का एक ही तरीका होना चाहिए, ज़िंदगी के हर मोड़ पर कुछ सीखने का जज़्बा होना चाहिए। – Suprabhat

चिराग की तरह रौशन करो, अपने नहीं तो अपनों के काम तो आओगे। – Good Morning

ज़िंदगी में आगे बढ़ने की सीढ़ी का नाम संघर्ष है। – सुप्रभात

आईने से हम स्वागत सभी का करते है। कैद किसी को भी नहीं। – Suprabhat

बात अगर सच हो तो कांटे से ज्यादा चुभती है। – Good Morning

दिल सच्चा हो तो, फिर ज़ुबान से सच ही निकलता है। – सुप्रभात

झूठ बोलकर मैं तुम्हार दिल नहीं रख सकता, हाँ इश्क़ है तुमसे मगर बातें मैं सच्ची ही करूँगा। – Suprabhat

अच्छा चाहने वाले कुछ कम है मेरे, क्या करूं सच बोलने की बुरी आदत जो है। – Good Morning

Good Morning Hindi Positive Photos Latest

Good Morning Hindi Positive Photos Latest

हमने बस इज़्ज़त कमाई है, पैसे तो किसी भी तरह कमाया जा सकता है। – Good Morning

हम उनसे प्यार करते है, उनको बताये बिना। – सुप्रभात

चलो एक काम करते है, कुछ अच्छा याद रखते है, कुछ बुरा भूल जाते है। – Suprabhat

शिकायत इतनी सी है उनकी, की हम उनकी परवाह नहीं करते, जब करते थे उनकी परवाह, तब वो परवाह नहीं करते थे। – Good Morning

शिक्षा का पहला अध्याय इंसानियत होनी चाहिए। – सुप्रभात

जो इस दुनिया में बिखरने से डरते है, वो कभी भी निखर नहीं सकते। – Suprabhat

दाग अगर लिबास पर लगे हो, तो चले जाते है। अगर पर लग जाय तो कभी नहीं जाते। – Good Morning

हमारी ख़ामोशी लोगों को बयां कर देती है, की हम उनसे खफा है या हम नफ़रत करने लगे है। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Positive Positive Social Media

Good Morning Hindi Positive Positive Social Media

जो रास्तों पर चलना जानते है, वो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते है। – सुप्रभात

अकेला वही होता है, जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है। – Suprabhat

हमें वही मिलता है, जो हम अपने लिए सुनिश्चित करते है। – Good Morning

बड़े सपने देखे है, तो मुश्किलें भी बड़ी पार करनी पड़ेगी। – सुप्रभात

सुबह और कामयाबी दोनों एक जैसे है, दोनों मांगने पर नहीं समय पर जागने से मिलते है। – Suprabhat

फिसलता वही है, जो चलता है। – Good Morning

हमें भी इस ज़माने में उड़ना है, लेकिन पतंग की तरह नहीं पंछी की तरह। – सुप्रभात

मैंने वक्त के साथ बस सीखा है, कुछ जीता या हारा नहीं है। – Suprabhat

Good Morning Hindi Quotes HD Facebook

Good Morning Hindi Quotes HD Facebook

जो अपनी मन की स्थिति बदल लेता है, फिर वो अपनी ज़िंदगी की परिस्थिति भी बदल लेता है। – Suprabhat

कामयाब वही होते है, जिन्हें अपने अंदर की कमी दिखती है। – Good Morning

प्रेम वो है जो एहसास मात्र से ही हृदय में खुशियां भर दे। – सुप्रभात

सम्बन्ध उनके ही बड़े होते है, जो उन्हें सँभालते है। – Suprabhat

कोई भी हसरत पूरी करने से पहले, उसकी ख्वाहिश होनी बहुत जरुरी है। – Good Morning

जो अपनी हार स्वीकार करते है, जीत भी उन्हीं को नमस्कार करती है। – सुप्रभात

ज़िंदगी मंज़िल नहीं, बस एक सफर है। – Suprabhat

जिन्हें सफर में मज़ा आता है, उन्होंने कभी मंज़िल की फ़िक्र नहीं की। – Good Morning

Good Morning Hindi Positive Beautiful Discord

Good Morning Hindi Positive Beautiful Discord

कोशिश करते रहने का नाम ही ज़िंदगी है। – Good Morning

जो रूह से जुड़ जाते है वो फिर किसी के तोड़ने से नहीं टूटते। – सुप्रभात

जो आपको मिला है, वो सबको नहीं मिला, इसीलिए अपने आप की क़द्र करें। – Suprabhat

उसकी बनाई हर चीज अनमोल। – Good Morning

जो आपको प्राप्त है, वो बहुत लोगों के पर्याप्त है। – सुप्रभात

मेहनत करने वालों के लिए हर सुबह चमत्कार की तरह ही है। – Suprabhat

वो दूर है फिर न जाने क्यों आस पास लगते है। – Good Morning

तू किसी से कम नहीं तेरे अंदर भी समंदर की मौज है, तू बस अपने आप पर भरोसा कर के देख, तू अकेला ही एक फ़ौज है। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Pictures Thoughts Motivational

Good Morning Hindi Pictures Thoughts Motivational

जिन्हें अपनी बातों से लोगो का दिल जीतना आता है, उन लोगों का अर्थ उनके अलावा सब व्यर्थ है। – सुप्रभात

उम्मीद तुम्हें छोड़ दे तो चलेगा, तुम कभी उम्मीद को मत छोड़ना। – Suprabhat

संघर्ष ही इस जीवन का कड़वा और इकलौता सच है। – Good Morning

समझदार इंसान पैसे नहीं, वक्त सोच समझ के खर्च करता है। – Suprabhat

भगवान हमारे भाग्य नहीं, हम जितना मेहनत करते है हमारा भाग्य वैसा होता है। – Good Morning

अगर ज़िंदगी में कुछ जलना ही है तो, अपना क्रोध जला दो। – सुप्रभात

आप कभी कभी अच्छे लोगों से अपने बुरे वक्त में मिलते है। – सुप्रभात

महंगे हम नहीं वो होते जा रहे, कुछ इस तरह वो हमसे दूर होते जा रहे। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Pics Wishes Whatsapp

Good Morning Hindi Pics Wishes Whatsapp

जब जागोगे तभी ये सुबह तुम्हारा स्वागत करेगी, जैसे तुम वैसे ही सुबह तुम्हारे साथ करेगी। – Good Morning

जैसा तुम सोचते हो वैसा ही होने लगे, तो ये दुनिया तो तुम्हारी गुलाम हो जाएगी। – सुप्रभात

कुछ भी हो मुश्कुराते रहो इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा, तेरी भी रात ख़त्म होगी और नया कल आएगा I – Good Morning

दिन और रात की तरह, अपनी कहानी का शुरुआत और अंत ढूंढ रहा हूँ। – सुप्रभात

मैं बीते हुए लम्हें में नहीं अपने वाले लम्हों में जीना चाहता हूँ। – Good Morning

अगर तुम में काबिलियत है तो ज़िंदगी से अपने हिस्से की ख़ुशी मांग लो। – सुप्रभात

आप अपने आप की भी ज़िम्मेदारी है, आप ये भी याद रखियेगा। – Suprabhat

कुछ ऐसा करो, आपको अपना नाम किसी को बताने की जरुरत ना पड़े। – Good Morning

Good Morning Hindi Pictures Facebook Whatsapp

Good Morning Hindi Pictures Facebook Whatsapp

अब आज का सोचना नहीं, अब कल पे बात होगी और बेमिसाल होगी। – सुप्रभात

हम अजनबी हैं तो अजनबी ही सही, तुम्हारे खातिर हम कम से कम कुछ तो बने। – Suprabhat

जाने क्यों नहीं देते हो मुझे, इस रात में आंसू बहुत है। – Good Morning

आई हूँ तेरे खातिर सज धज के, मेरे लिए शायरी नहीं लिखोगे, ये चाँदनी रात में मेरे लिए नई बात नहीं कहोगे। – सुप्रभात

तुम सामने हो तभी तो तुम्हें तुम कहकर बुला रहा, वरना दूर होते तो पराएपन में आप कहना पड़ता। – Suprabhat

वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह खुशियों का पैगाम देने आया था। – Good Morning

सुबह-सुबह नहा धोकर हर किसी को नमस्कार करते हैं, यही हमारे संस्कार कहते हैं। – सुप्रभात

एक बात बताएं ये जो पल है न इसे तुम खुल के जी सकते हो, पर अफ़सोस के पीछे गए कल और आने वाले कल से तुम्हे फ़ुरसत कहाँ। – Suprabhat

Good Morning Hindi New New Positive

Good Morning Hindi New New Positive

बचा क्या है अब जीवन में सब कुछ तो खो चुका है, बस तेरी याद मेरा हाँथ पकड़े हुए है। – Good Morning

जनाज़ा मेरा उठने से पहले आ जाना वरना ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी। – सुप्रभात

खुशियो का संसार तुम्हारे कदम चूमे, ऐसी दुआ है मेरी। – Suprabhat

प्रेम से कहे हर शब्द मुझे पुरस्कार से लगते हैं। – Good Morning

हर सपना तुम्हारा मुझसे जुड़ा हो, ऐसी प्रार्थना दिन रात मैं इश्वर से करता हूँ। – सुप्रभात

थक जाते हो काम करते करते दिन भर, अब रात में मैं आ गया हूँ तुम्हारा ख्याल रखने को। – Suprabhat

इस दिल पे हर बार दस्तक देते हो कुछ बोल भी जाया करो। – Good Morning

नया होगा सब होगा और बेहद अच्छा होगा, बस तुम खुश रहा करो। – सुप्रभात

Good Morning Hindi Pics Status Telegram

Good Morning Hindi Pics Status Telegram

हम इतने सताए गए हैं, हमारे घाव देखने आओगे तो तुम क्या तुम्हारी रूह भी रो उठेगी। – Suprabhat

जब तक तेरी याद आएगी तब तक तो मैं कहिं और चला जाऊंगा, तू दूर से मुझे पुकारेगी फ़िर भी मैं नहीं आऊंगा। – Good Morning

जब तक ये रात है न तब तक मैं तुम्हारे साथ मैं रहूँगा, सुबह होते ही फ़िरसे मैं इस महफ़िल से जुदा हो जाउंगा। – सुप्रभात

हर एक दरिया पे हमारे प्यार के निशान होंगे, बस तुम मुझसे दूर मत जाना कभी। – Suprabhat

अब आज और कल की बातें क्या, करना हर पल को महसूस कर खुशियो से जीना यही ठान रखा है। – Good Morning

खुदा करे ये दुनिया तुझे हमेशा सलामत रखे, तू खुश रहे और खुदा तेरी हर दुआ का ख्याल रखे। – सुप्रभात

बीच मझधार में छोड़ के जाते हो मुझे, शर्म नहीं आती, और यूही ख्यालो में खोए रहते हो, तुम्हे नीन्द नहीं आती। – Suprabhat

Good Morning Hindi New Beautiful Discord

Good Morning Hindi New Beautiful Discord

बहुत अनमोल वचन है ये कि किसी को कभी दुख न पहुंचाना। – सुप्रभात

जाने क्यों लोग मोहब्बत करते हैं, क्यों रातो को एक दूसरे मै खोते हैं। – Good Morning

आंख बंद करके मेरी याद में मेरे यादो का बैनर बन जाना, तुम बस मेरी हो जाना। – Suprabhat

आज की रात तेरे लिए खास है क्यों की मैं तेरे पास हूँ। – सुप्रभात

अब खो चुके हैं सारे लम्हे सारे गम, बस तेरे संग प्यार वाली यादें आज भी मेरे साथ हैं। – Good Morning

Good Morning Hindi Motivational Motivational HD

Good Morning Hindi Motivational Motivational HD

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत !!
सुप्रभात

छोटी सी दुआ…
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो..!!!!!
सुप्रभात

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।

जीवन की वास्तविकता बस इतनी सी है
बचपन मे होम वर्क जवानी मे होम लोन और बुढापे में होम अलोन
ही रह जाता है…
सुप्रभात!

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!!

Good Morning Hindi Motivational New High Quality

Good Morning Hindi Motivational New High Quality

जब आसमान की ऊँचाई छूनी हो,
हर रोज सुबह बुजुर्गो के पैर छु के घर से निकलो,
कही ना कही मंजिल मिल ही जानी हे.

आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक
पहले SMS तो कर लूँ उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है

Good Morning Hindi Motivational Twitter Latest

Good Morning Hindi Motivational Twitter Latest

वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे ।

साइलेंट मोड पर
सिर्फ
फ़ोन अच्छे लगते है….
रिश्ते – नाते
और
दोस्त नहीं।
गुड मॉर्निंग

आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
औरअसफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।

अच्छे मित्र,
अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती…
सुप्रभात!

Good Morning Hindi JPG Status Inspirational

Good Morning Hindi JPG Status Inspirational

हर सुबह मंज़िलो का रास्ता नज़दीक हो जाता हैं,
जब हम अपनो का आशीर्वाद और,
प्यार साथ में लेकर निकलते हैं.

न किसी के आभाव में जियो ,
न किसी के प्रभाव में जियो ,
ज़िन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वाभाव में जियो !!
***गुड मॉर्निंग***

सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ ।
सुप्रभात

रात पे सवेरा छा गया, सूरज रोशनी के साथ आ गया
ये माहौल सुबह का सभी को भा गया
और आप ने आँख खोली तो MSG हमारा आ गया

सूरज निकल रहा हे पूरब से
दिन शुरू हुआ आपकी याद से
कहना चाहते हे हम आपको दिल से
आपका दिन अच्छा जाए हमारे Good Morning से

Good Morning Hindi Latest Instagram HD

Good Morning Hindi Latest Instagram HD

सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो
यूँ ना समझना मेने आपको परेशान किया है
इसका मतलब है आप वो खास है
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया है !!

वक्त, ऐतेबार और इज्जत।
ऐसे परिंदे हैं
जो उड़ जायें
तो वापस नही आते
** सुप्रभात **

ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात

सुप्रभात कोई साधारण शब्द नहीं बहुत ही
अर्थपूर्ण है,
सु-सुबह से शाम तक आप
प्र-प्रसन्नता पूर्ण
भा-भाग्यशाली एवं
त-तनाव रहित रहें।
आपका आज का दिन मंगलमय हो

“क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है!
जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए…!

Good Morning Hindi JPG High Quality Beautiful

Good Morning Hindi JPG High Quality Beautiful

“ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है”
Good Morning!

ऐ मेरे मालिक!!!
आशीर्वाद की वर्षा करते रहो!
खाली झोलिया सबकी भरते रहो!
तेरे चरणों में सर को
झुका ही दिया है!
गुनाहो की माफ़ी और
दुखों को दूर करते रहो!!
शुक्र है मालिक तेरा,
शुक्र है, शुक्र है,
सुप्रभात!
आप का दिन शुभ एवं मंगलमय हो!

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है…
Good Morning!

प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो…
ऑल इज वेल!
गुड मॉर्निंग!!

आपकी आँखों को जगा दिया हमने
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की सोए हुए हैं हम
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने

Good Morning Hindi JPG Colorful Colorful

Good Morning Hindi JPG Colorful Colorful

आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
औरअसफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।।
Good Morning

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,
ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।

हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
।।सुप्रभात।। Good Morning

Good Morning Hindi JPEG Social Media Status

Good Morning Hindi JPEG Social Media Status

मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!

आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे…
HAVE A NICE DAY! GOOD MORNING!

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है…
Good Morning! Have A Nice Day!

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है..
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है..
इसलिए, होप फॉर द बेस्ट! गुड डे एंड गुड लक!

Good Morning Hindi Instagram Social Media Whatsapp

Good Morning Hindi Instagram Social Media Whatsapp

चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो…
GOOD MORNING !

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती…
Good Morning!

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
GOOD MORNING !

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
Good Day!

Good Morning Hindi JPEG New High Quality

Good Morning Hindi JPEG New High Quality

अर्ज किया है, चाय के कप से
उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Very Good Morning

“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish” “
आ जाती है” “Good Morning”
Have A Nice Day”

उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
GOOD MORNING!

Good Morning Hindi Instagram Pics Instagram

Good Morning Hindi Instagram Pics Instagram

फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
सुप्रभात !

एक ताजगी एक अहसास एक खूबसूरती,
एक आस एक आस्था एक विश्वास यही है
एक अच्छे दिन की शुरुआत।

दिल का रिश्ता हैं तभी तो शुभा होती ही
पहला खयाल आपका आता हैं।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।

चाँदनी रात अलविदा कह रही है
थोड़ी सी हवा दस्तके दे रही है
उठकर देखो नजारों को जरा
प्यारी सी सुबह आपको
Good Morning कह रही है!

Good Morning Hindi Instagram Quotes Social Media

Good Morning Hindi Instagram Quotes Social Media

आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो

मेरे लिए आप बहुत अनमोल हो
इसलिए अपना ख्याल रखना !
Good Morning आप हमेशा खुश रहे।

रहे दूरियां तो क्या हुआ याद
नजरों से नहीं दिल से किया जाता है!
Good Morning ji कैसे हो आप?

जिसको याद करने से होठों पे
मुस्कराहट आ जाये..
ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम!

Good Morning Hindi Images Viber Pictures

Good Morning Hindi Images Viber Pictures

कल कि फिक्र मत करो,
जिस रब ने आज तक संभाला हैं,
वह आगे भी संभाल लेगा!

आज सुबह का प्यारा सा
गुलाब आपके लिए…

आपकी हर सुबह इन फूलों सी
खिल खिलाती और मुस्कुराती रहे।
गुड मॉर्निंग

तुम हमें याद करो या न करो हमें तो
आदत है हर सुबह तुम्हें याद करने की।

Good Morning Hindi High Quality Photos Instagram

Good Morning Hindi High Quality Photos Instagram

कुछ लोग हमारे लिए इतने
स्पेशल होते है कि उन्हे याद भी
करो तो चहेरे पर स्माइल आ
जाती है जैसे कि आप!
गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो।

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए!

याद वही करते है जो आपको
अपना समझते है, जैसे कि हम
Good Morning

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ!

Good Morning Hindi High Quality Download Status

Good Morning Hindi High Quality Download Status

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी
मुस्कान के साथ… Good Morning!

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ
शर्तें लेकर आती है,
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ
तज़ुर्बे देकर जाती है। सुप्रभात!

मंजिल मिले ना मिले ये तो
मुकद्दर की बात है; हम कोशिश
भी ना करें ये तो गलत बात है।
सुप्रभात!

ईश्वर वह नहीं देता जो आपको
अच्छा लगता है, ईश्वर वह देता है
जो आपके लिए अच्छा होता है। सुप्रभात!

जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुप्रभात! Good Morning Ji

Good Morning Hindi HD Download Pictures

Good Morning Hindi HD Download Pictures

मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो
तुम इसीलिए मेरे लिए सबसे खास हो तुम!
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो!

तोहफा नही भेज सकते इसीलिए
दुआए भेज रहे है.. खुद नही आ सकते
इसीलिए महकती हवाए भेज रहें है।
Good Morning Have a Good Day

खिलखिलाती सुबह,
ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने
आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना
सब अधूरा है। शुभ प्रभात!

Good Morning Hindi HD JPEG JPEG

Good Morning Hindi HD JPEG JPEG

सारे संसार की खुशियां आपकी झोली में
आ जाए इसी शुभकामना सहित सुबह का
नमस्कार। आपका दिन शुभ हो गुड मॉर्निंग!

मुलाकात चाहे जब भी हो, लेकिन
अपनेपन का एहसास हर रोज होना चाहिए।

हमेशा मुस्कराते रहिए कभी अपने
लिए तो कभी अपनों के लिए,
Wish You Very Good Morning!

इन फूलों की तरह आपके जीवन
की महक कभी कम ना हो.!
स्वस्थ रहें, मस्त रहें!

Good Morning Hindi Download Viber Thoughts

Good Morning Hindi Download Viber Thoughts

जो था अच्छा था जो है बेहतर है
जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा

खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है।
Good Morning

एक खूबसूरत दिन जो आपकी
उम्मीद और आपके विश्वास को
बनाए रखें और आपके जीवन में
खुशियां भर दे ईश्वर आपके
सारे सपने पूरे करें। सुप्रभात।

आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे
खूबसूरत सुबह होती है, जो आपके
पूरे दिन को खूबसूरत बनाये रखती है!

आप अच्छे मन से जो पाना चाहते हैं
वह आपको जरूर मिलेगा बस थोड़ा
धैर्य रखना होगा। गुड मॉर्निंग।

Good Morning Hindi Facebook Motivational Whatsapp

Good Morning Hindi Facebook Motivational Whatsapp

जहां सूर्य की किरण हो वहीं
प्रकाश होता है और जहां प्रेम की
भाषा हो वहीं परिवार होता है!

उम्मीद से भरी एक नई सुबह में
आपका स्वागत है!सुप्रभात

सभी अनुभवों का स्वागत कीजिये
पता नहीं कौन सा अनुभव आपकी
जिंदगी बदल दे…. गुड मॉर्निंग

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जब भी निकलती हैं तो सभी अन्धकारों
को मिटा देती हैं.! Suprabhat

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात

Good Morning Hindi Good Morning Hindi Discord Positive

Good Morning Hindi Good Morning Hindi Discord Positive

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए
उठें हैं वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते।

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो!

हर दिन की शुरुआत हो,
मेरा प्यार मेरे साथ हो,
आपके हाथ में मेरा हाथ हो,
और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।
सुप्रभात। Have Great Day

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ ना चाहूँ कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती है।
सुप्रभात

वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
शुभ प्रभात।

Good Morning Hindi Good Morning Hindi Instagram Whatsapp

Good Morning Hindi Good Morning Hindi Instagram Whatsapp

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां आज कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक एक पल हमेशा
आपके साथ हो; दुआ हमेशा निकलती है
दिल से आपके लिए; हज़ारों खुशियों का
खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
।सुप्रभात।

Good Morning Hindi Download Quotes Facebook

Good Morning Hindi Download Quotes Facebook

प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद;
रात के कुछ सपनों के साथ;
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ;
आपको प्यार भरा सुप्रभात।

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो

Raat aati hai sitare lekar
Nind aati hai sapne lekar,
Humari dua hai Aaj ki
Subah aaye aapke liye
Bahut sari khushiyan Lekar.
Good morning ji

Badalo se Suraj nikal aya hai,
Asman me naya Rang chaya hai,
Ab tak aap so to Nahi rahe,
Mera sms aapko “GOOD MORNING”
kehne aya hai.

अलार्म से हम नहीं जागते ~
हमारी जिम्मेदारियां हमें जगाती हैं।

दुआ हमेशा निकलती है इस
दिल से आपके लिए ,
ढेर सारी खुशियों का खजाना
आपको हर रोज़ मिले !
Good Morning

Good morning
हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।

Good Morning Hindi Download New Viber

Good Morning Hindi Download New Viber

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए !

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।

Subah Ka Mausam Aur Aapki
Yad, Halki Si Thandak Aur
Chai Ki Pyas, Yaaro Ki
Yari Aur Yaari Ki Mithas,
Shuru Kijiye Apna Din Meri
Gud Morning Ke Sath.

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है;
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही
नहीं है; आजकल खुद अपनी
याद दिलानी पड़ती है।
Good Morning Ji

“जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो
आसानी से नहीं मिलता।”

हर खुशी को खुशी मत समझो,
हर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है,
खुद को किसी से कम मत समझो।

Good Morning Hindi Download Discord Twitter

Good Morning Hindi Download Discord Twitter

अच्छा लगता है
मुझे उन लोगों को सुबह का
“अभिवादन” करना जो मेरे
“समक्ष” न होते हुए भी मेरे “हृदय”
के बहुत पास होने का “एहसास” दिलाते हे
सुप्रभात

Good morning wishes quotes hindi
अच्छा वक़्त उसी का होता है…
जो किसी का बुरा नहीं सोचते..!
Good Morning.

Inspirational beautiful good morning quotes hindi
पुण्य एक ऐसी कमाई है जिसे मौत
भी छीन नहीं सकती इस लिए
अच्छे कर्म करते रहिए !!
सुप्रभात

Morning motivational quotes in hindi
सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी
सुबह की शुरुआत करने के लिए
आपको अच्छी वाइब्स भेजना!
गुड मॉर्निंग!

Good morning thoughts in hindi
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ नहीं आते उन्हें
पढ़ना पड़ता है।
शुभ प्रभात

Good Morning Hindi Download Download Facebook

Good Morning Hindi Download Download Facebook

कौन है, जिसमें कमी नहीं है,
आसमां के पास भी
तो ज़मीं नहीं है….!
Good Morning.

Good morning message hindi mein
कभी कभी..
मन को मना लेना ही बेहतर होता है
हर जिद हमें खुशी नही देती…!
सुप्रभात

स्वर्ग और मोक्ष का ठेकेदार कोई नहीं है..!
मन की पवित्रता ही स्वर्ग और मोक्ष है..!
सुप्रभात

GOOD MORNING
माना कि कुछ हादसे इंसान
को तोड़ देते हैं……
पर जिदंगी में एक
नया मोड़ दे जाते है …….
सुप्रभात

Morning thoughts in hindi
रिश्ते निभाना एक ताले से
सीखना चाहिए,
वो टूट जाता है लेकिन
चाबी नहीं बदलता !!
Good Morning.

Good Morning Hindi Download Beautiful Whatsapp

Good Morning Hindi Download Beautiful Whatsapp

loving good morning quotes hindi
जिन्होंने समय पर साथ दिया उन
रिश्तों की कद्र समय से
भी ज्यादा करनी चाहिए..
Good Morning.

Good morning motivational shayari
शब्दो को कोई भी स्पर्श
नही कर सकता..
पर शब्द सभी को
स्पर्श कर जाते है!!
सुप्रभात

Good morning quotes in hindi family
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है !!
सुप्रभात

Good morning quotes for friends in hindi
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे
दोस्त कभी नहीं बदलते!
Good Morning

मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मज़ाक
से लेकर संकट तक साथ
देने की जिम्मेदारी होती है !
सुप्रभात

भगवान आपके जीवन को अपने सभी
आशीर्वादों से भर दें ताकि
आपके पास खुश रहने के
कारणों से कभी न भागे।
सुप्रभात दोस्त!

Good Morning Hindi Discord Social Media Good Morning Hindi

Good Morning Hindi Discord Social Media Good Morning Hindi

Good morning quotes in hindi for best friend
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुखों में भाग दें, बुराइयों को घटा दें
और गुणों को जोड़ दें….
“आपका दिन मंगलमय हो”
Good Morning.

आप जैसा दोस्त हर सुबह को
खूबसूरत बनाता है।
हर दूसरे दिन की तरह
आज की सुबह अच्छी हो!
गुड मॉर्निंग

Gm thought in hindi
जिंदगी में किसी का साथ काफ़ी है
कंधे पर किसी का हाथ
काफ़ी है दूर हों या पास,
क्या फर्क पड़ता है
अनमोल रिश्तों का
तो बस एहसास ही काफ़ी है!
सुप्रभात.

किसी का साथ ये सोचकर मत छोड़ना
कि उसके पास
कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए..
बस ये सोचकर उसका साथ निभाना कि
उसके पास कुछ नहीं
तुम्हारे सिवा खोने के लिए..!!
गुड मॉर्निग

आपका दिन सकारात्मक चीजों से
भरा और आशीर्वाद से भरा हो।
शुभ प्रभात!

Good Morning Hindi Colorful Images Download

Good Morning Hindi Colorful Images Download

Good morning motivational hindi
एक लाजवाब बात जो एक पेड़ कह गया..
हर रोज गिरते हैं पत्ते मेरे,
फिर भी हवाओं से
बदलते नहीं रिश्ते मेरे ।
शुभ प्रभात.

Good morning quotes for love in hindi
एक सच्चे रिश्ते को ऊंची उड़ान
हमेशा समय देना चाहिए
क्यूंकि क्या पता कल तुम्हारे पास
समय हो और रिश्ते ना हो।
सुप्रभात

किसी को दिल में बसाना हो
* तो दिल बड़ा कीजिए,
* लेकिन किसी के दिल में*
*बसना हो तो स्वयं छोटे हो जाइए*
Good Morning
Have A Nice Day

Good morning quotes in hindi for love
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाईये.!
लाजवाब मोती कभी
किनारों
पर नहीं मिलते …!!
Good Morning

हजार चाहने वालों से एक
“निभाने” वाला बेहतर है.
GOOD MORNING.

Inspirational life good morning quotes hindi
जिंदगी सभी जीते हैं
मगर..
कोई सब कुछ होने के बाद भी
दुखी रहता है..
तो कोई थोडे में ही
खुश रहता है..!!
सुप्रभात

सुप्रभात सुविचार
यादों में बड़ी ताकत होती है जो
गुज़रे हुए कल को
आज़ में जिंदा रखतीं हैं.
इसलिए यादों को
सभांलकर रखिए।
सुप्रभात


Spread the love

Related Posts

Good Morning Ganesha आपका दिन मंगलमय हो Lord

Ganesha Shubh Prabhat Hindi Quotes Pics

Good Morning Happy Independence Day Famous Big

Good Morning Happy Independence Day 2023 Quotes, Wishes, Images HD

Good Morning Om Sai Ram Thursday Attractive Images

Om Sai Ram Baba Shubh Prabhat Thursday Hindi Text Quotes

New Style Good Morning Blue Roses Quotes 2024 Images Whatsapp PicOfTheDay Facebook Hindi

Beautiful Blue Roses Flowers Good Morning Wishes Blessings Whatsapp Positive HQ Status

New Style Good Morning Best Friend 2023 Images Whatsapp Slogan Cheerful

Good Morning Friendship Images Hindi Quotes English Messages Whatsapp New Style