Hindi Good Morning Rainy Season Images n Quotes

Spread the love

अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये अद्भुत शुभकामनाएँ भेजें ताकि वे तरोताजा हो जाएँ और उन्हें बरसात के मौसम की अच्छाइयों की याद दिलाएँ। हमने सुप्रभात संदेशों, शुभकामनाओं और छवियों का एक अद्भुत संग्रह एक साथ रखा है ताकि आप उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर साझा कर सकें। बागवानी करके या बस एक गर्म कप कॉफी के साथ आराम करके प्रकृति के करीब महसूस करने के लिए यह एकदम सही मौसम है।

यह आपकी बालकनी या धुंधली खिड़कियों से आनंद लेने का मौसम है। बारिश के इस मौसम का आनंद घर में बैठकर गर्म कप कॉफी या चाय की चुस्की लेकर लिया जा सकता है। बारिश और मानसून के इन दिनों का आनंद अपने परिवार और प्रियजनों के साथ लिया जा सकता है। जो व्यक्ति अपने एकांत का पूरा आनंद लेना पसंद करते हैं, उनके लिए बरसात का ऐसा दिन संगीत सुनना या किताब पढ़ना अच्छा हो सकता है।

हम आपको लंबी ड्राइव पर जाने और प्रकृति के दृश्य और प्राचीन सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अपने दोस्तों को कॉल करें और इन बरसात के दिनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कुछ इनडोर गतिविधियों की योजना बनाएं। यह प्यार और रोमांस का भी मौसम है। अपने साथी के साथ खूबसूरत मौसम का आनंद लें और ब्रह्मांड द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोत्तम चीज़ों का आनंद लें। प्रियजनों के साथ ये अनमोल पल ही हमारे जीवन को खास बनाते हैं। अपने प्रियजनों को ये खूबसूरत बरसाती सुप्रभात छवियां भेजते रहें और अपना जीवन पूरी तरह से जीना न भूलें।

Perfect Good Morning Wishes n SMS Text Messages For A Rainy Day In Hindi

Good Morning Rainy 4K Famous

Good Morning Rainy 4K Famous

“बारिश फिर शुरू हो गई. यह बिना किसी अर्थ या इरादे के, बल्कि अपने स्वभाव की पूर्ति के साथ,
आसानी से, भारी मात्रा में गिर गया, जिसे गिरना और गिरना था।” – हेलेन गार्नर

“बारिश में नहाई प्रकृति रोमांस की बेहतरीन तस्वीर है।”

बारिश के मौसम में खूब खेलो
इस मौसम के दबा कर मज़े ले लो।

Good Morning Rainy 4K Rare

Good Morning Rainy 4K Rare

आज तैरेगी तेरी मेरी कश्ती
आजा बारिश मेँ कर ले थोड़ी मस्ती।

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Nature

“आसमान में बादल, धीमी बारिश और बादलों की
टिमटिमाहट – यह सब ईश्वर ने ही बनाया है।”

“बरसात की सुबह प्रकृति के पुराने घावों को
मिटाकर उसे आनंद और प्रेम से भर देती है।”

Good Morning Rainy Ancient Fresh

Good Morning Rainy Ancient Fresh

“वर्षा धारित्री की प्रियता है।”

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Motivation

हमारे जीवन को हर पल प्रेरणा की आवश्यकता होती है। कभी हम प्रेरक वाक्यांशों का प्रयोग अपने लिए करते हैं तो कभी दूसरों के लिए। उसी प्रकार प्रकृति भी हमें कई बार प्रेरणा देती है। आइए आज ऐसे ही कुछ खूबसूरत उद्धरणों (Rainy Good Morning Quotes in Hindi) पर एक नजर डालते हैं जो हमें अपने दैनिक जीवन में प्रेरणा दे सकते हैं।

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Motivation

Good Morning Rainy Awesome Quotes

Good Morning Rainy Awesome Quotes

“बारिश सिर्फ कीचड़ नहीं लाती।
बारिश इंद्रधनुष भी लाती है।
आपकी पसंद आपके दिमाग का आईना है।”

“बरसात की सुबह हमें बीते हुए कल के सभी दुखों और परेशानियों
को दूर कर नए दिन की शुभ शुरुआत करने का संदेश देती है।”

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Motivation

“इस बरसाती सुबह में, कल के सभी दुखों को
भूल जाइए और नए सिरे से जीने की खुशी पाइए।”

Good Morning Rainy Awesome Stunning

Good Morning Rainy Awesome Stunning

“बाहर जाओ और बारिश के पानी से सारे आँसू धो डालो।
मन बहुत शांत रहेगा।”

“हर मौसम में भारी वर्षा। कभी-कभी यह आपको हरा सकता है।
आपको यह सीखने की कोशिश करनी होगी कि बढ़ने के लिए इससे जीविका कैसे ली जाए।”

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Love

मानसून प्यार का मौसम है। बारिश में रोमांटिक स्थितियां पैदा होती हैं। उस समय अन्य सभी जानवर भी आनन्दित हुए। प्रेमी-प्रेमिका आनंदित होते हैं। आज के आर्टिकल में ऐसे ही कुछ खूबसूरत कोट्स शामिल हैं। ये खूबसूरत उद्धरण? आप निश्चित रूप से अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। और उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

इस बारिश के बारे में कुछ खूबसूरत उद्धरण (Rainy Good Morning Quotes in Hindi) इस खंड में दिए गए हैं। आइए बिना देर किए जल्दी से इन्हें देखें।

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Love

Good Morning Rainy Awesome Without Watermark

Good Morning Rainy Awesome Without Watermark

“इस बरसात की सुबह आपका चेहरा हर
बारिश की बूंद की तरह चमकता रहे।”

“सुबह उपहार की तरह है और बरसात की
सुबह खुशी और उपहार एक साथ है।”

“तुम्हारे बिना, यह बरसात की सुबह पूरी तरह से असंगत है।”

Rainy Good Morning Quotes in Hindi about Love

“मैं बरसात की सुबह जब पक्षियों की आवाज़ हो,
तुम्हारे साथ चलना चाहता हूँ।”

Good Morning Rainy Best Facebook

Good Morning Rainy Best Facebook

“बारिश के पानी के साथ दर्द के आंसू आज एक हो गए हैं।”

“मुझे हमेशा बारिश में चलना पसंद है
क्योंकि केवल यहीं मैं अपने आँसू छुपा सकता हूँ।”

“अगर आपको बारिश पसंद है तो आपको उससे पहले
काले बादलों को भी स्वीकार करना होगा।”

Good Morning Rainy Best Rare

Good Morning Rainy Best Rare

“हम पौधों के समान हैं, पेड़ों के समान हैं, अन्य लोगों के समान हैं, बारिश के समान हैं।
हम उसी से मिलकर बने हैं जो हमारे चारों ओर है, हम हर चीज़ के समान हैं।” – गौतम बुद्ध।

Beautiful Rainy Good Morning Quotes in Hindi

बरसात का दिन किसे पसंद नहीं है? बारिश हर किसी के लिए खुशी की आवाज है। लेकिन जो लोग बाहर रहते हैं यानी घर से बाहर रहते हैं उनके लिए कोई खास छूट नहीं है, बारिश काफी भयानक होती है. इस बारिश के कारण कई लोग भोजन और आश्रय से भी वंचित हो गए हैं। इसके बावजूद, हमें बारिश पसंद है। क्योंकि यही बारिश हमारी धरती की रक्षा करती है। जैसे यह हमें अत्यधिक गर्मी से बचाता है, वैसे ही यह पूरी पृथ्वी को भी बचाएगा।

इस बारिश के बारे में कुछ खूबसूरत उद्धरण (Rainy Good Morning Quotes in Hindi) इस खंड में दिए गए हैं। आइए बिना देर किए जल्दी से इन्हें देखें।

“पूरी सुबह बारिश और उसके साथ एक कप कॉफी –
वह वास्तव में एक मजेदार बारिश वाला दिन है।”

“बारिश का मतलब है कॉफ़ी और गर्म पकौड़े।”

“जिंदगी में जीना है तो तूफ़ान और बारिश दोनों के साथ जीना सीखो।
एक तुम्हें सिखाएगा और दूसरा तुमसे प्यार करेगा।”

Good Morning Rainy Blissful Pik

Good Morning Rainy Blissful Pik

“बाहर जबकि बारिश प्रकृति को भिगोने में व्यस्त है।
मन की बारिश दिल को लहूलुहान करने में लगी है।”

“बारिश किसी के मन में रोमांस लाती है तो
किसी के मन में घर छोड़ने का संदेश।”

“शुभ बरसात, सुप्रभात, मेरे प्रिय।”

Good Morning Rainy Cheerful Glad

Good Morning Rainy Cheerful Glad

“सुबह बहुत खूबसूरत होती है लेकिन बारिश
सुबह की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है।”

“बादलों की आवाज़ बारिश की आवाज़ जितनी ही मधुर होती है।
जीवन में दोनों का होना बहुत जरूरी है।”

Barish Good Morning Shayari Quotes In Hindi

एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।

Good Morning Rainy Colorful Quotes

Good Morning Rainy Colorful Quotes

मै आज भी अपने मुकद्दर से शर्त लगाता हूँ,
भरी बरसात में कागज की पतंग उड़ाता हूँ।

जब आता है ये बरसात का मौसम
तेरी याद होती है साथ हम दम
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे ये सोचा है हमने
पर फिर सोचा कैसे बारिश को रोक पायेंगे हम

तनहाई का आलम, बड़ा ही सुहाना था…
कुछ उनकी याद थी, बाकी बारिश का जमाना था।

Good Morning Rainy Creative Pik

Good Morning Rainy Creative Pik

बरसात की भीगी रातों में फिर उनकी याद आई
कुछ अपने जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई
फिर यादों के दौर चले फिर एक बेवफा की कहानी याद आई

काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो
मेरी जिंदगी से
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और
वो मेरे आँसू पढ़ ले

Good Morning Rainy Whatsapp Phrase

Good Morning Rainy Whatsapp Phrase

एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात,
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।

वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात के मौसम में,
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा।

Good Morning Rainy Eye-Catching Creative

Good Morning Rainy Eye-Catching Creative

हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।

ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस,
पहले न बरस की वो आ न सकें,
फिर इतना बरस की वो जा न सकें।

Good Morning Rainy Wishes PhotoOfTheDay

Good Morning Rainy Wishes PhotoOfTheDay

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

कल रोशनी की बरसात थी, आज फिर अँधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया।

बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है,
के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है।

Good Morning Rainy Eye-Catching Telegram

Good Morning Rainy Eye-Catching Telegram

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई

Good Morning Rainy Day Images Without Watermark Download

कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी,
वरना कौन छूता है…
इस जमीं को उस आसमान से टूटकर।

थे धूप से परेशां, अब तकलीफ़ बारिश से
शिकायतें बेशुमार हैं, आदमी की फितरत में

अबके बारिश में तो ये कार-ए-ज़ियाँ होना ही था
अपनी कच्ची बस्तियों को बे-निशाँ होना ही था

Good Morning Rainy Eye-Catching Thoughts

Good Morning Rainy Eye-Catching Thoughts

धूप सा रंग है और खुद है वो छाँवो जैसा
उसकी पायल में बरसात का मौसम छनके

झिलमिलाते हुए अश्कों की लङी टूट गई जगमगाती हुई बरसात ने दम तोड़ दिया

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ मैं।

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।

Good Morning Rainy Facebook Peaceful

Good Morning Rainy Facebook Peaceful

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े,
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं

मेरी महफ़िल में नज़्म की इरशाद अभी बाकी है,
कोई थोड़ा भीगा है, पूरी बरसात अभी बाकी है।

अब कौन से मौसम से कोई आश लगाये,
बरसात में भी याद ना जब उन को हम आए।

Romantic Good Morning Rain Quotes In Hindi

Good Morning Rainy Facebook Umbrella

Good Morning Rainy Facebook Umbrella

मिलकर भी उनसे हसरत-ए-मुलाकत रह गई,
बादल तो घर आये थे, बस बरसात रह गई।

भीगी मौसम की भीगी सी रात,
भीगी सी याद भुली हुई बात,
भुला हुआ वक्त वो भीगी सी आँखें,
वो बीता हुआ साथ,
मुबारक हो आपको साल की पहली बरसात।

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है

Good Morning Rainy Forward Creative

Good Morning Rainy Forward Creative

सावन के मस्त मौसम की,
रंगीन फुहार बरसती है,
तुम हो दूर मेरे परदेशी,
तुम्हे पाने को हसरत तरसती है।

बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है और भीतर भी है।

Rainy good morning messages For WhatsApp And FB

दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मुहब्बत,
बारिश की बूंदों ने उसे चूम चूम के मिटा दिया।

मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।

फिर बारिश तो होनी थी,
हवा को दुख सुनाए थे मैनें।

Good Morning Rainy Forward Sentence

Good Morning Rainy Forward Sentence

बरसता, भीगता मौसम है कमज़ोरी मेरी लेकिन,
मैं ये रिमझिम, घटा, बादल तुम्हारे नाम करता हूँ

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

इन आँखों से दिन-रात बरसात होगी अगर ज़िंदगी सर्फ़-ए-जज़्बात होगी.!

बरस रही थी बारिश बाहर
और वो भीग रहा था मुझ में

मै आज भी अपने मुकद्दर से शर्त लगाता हूँ,
भरी बरसात में कागज की पतंग उड़ाता हूँ।

Good Morning Rainy Foto Whatsapp

Good Morning Rainy Foto Whatsapp

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती है।

कभी बरस पड़ी, कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है.

Kabhi Baras Padi, Kabi Gum Si Hai,
Ye Barish Bhi Kuchh Kuchh Tum Si Hai.

Romantic Rainy Good Morning Images Shayari in Hindi

Good Morning Rainy Free Slogan

Good Morning Rainy Free Slogan

खुश रहने के लिए ये भी आजमाया कर,
तेरे शहर में बारिश हो तो भीग जाया कर.

Khush Rahne Ke Liye Ye Bhi Aajmaya Kar,
Tere Shahar Me Barish Ho Toh Bheeg Jaya Kar.

जिंदगी कैसे जीना है सीख जाने दो,
इश्क़ की बारिश में मुझे भीग जाने दो.

Jindagi Kaise Jeena Hai Seekh Jaane Do,
Ishq Ki Barish Me Mujhe Bheeg Jaane Do.

Good Morning Rainy High Quality No Logo

Good Morning Rainy High Quality No Logo

बारिश में भीगने का मजा बचपन में आता है,
इश्क़ की बारिश में भीगने का मजा जवानी में आता है.

Barish Me Bheegne Ka Mza Bachpan Me Aata Hai,
Ishq Ki Barish Me Bheegne Ka Mza Jawani Me Aata Hai.

इंसान बारिश में भीगने से डरने लगे है,
अपने खुशियों के संग ये क्या करने लगे है.

Insan Barish Me Bheegne Se Darne Lage Hai,
Apne Khushiyon Ke Sang Ye Kya Karne Lage Hai.

Good Morning Rainy Hindi No Logo

Good Morning Rainy Hindi No Logo

हर दफा बारिश उसके इश्क़ का पैगाम लेकर आती है,
और मेरे बंजर दिल के जख्मों को हरा कर जाती है.

Har Dafa Barish Uske Ishq Ka Paigam Lekar Aati Hai,
Aur Mere Banjar Dil Ke Jakhmon Ko Hara Kar Jati Hai.

बूँदे बारिश की यूँ जमीन पर आने लगी,
सोंदी से महक माटी की जगाने लगी,
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी.

Good Morning Rainy Inspirational Umbrella

Good Morning Rainy Inspirational Umbrella

बारिश में हम पानी बनकर बरस जायेंगे,
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे,
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं,
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे.

आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं.

Barish Status in Hindi

Good Morning Rainy Joyful Stamp

Good Morning Rainy Joyful Stamp

उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है,
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये.

आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश,
दिल खुश करने वाली हुई बारिश।

जब-जब बादल बरसता है,
सनम से मिलने को दिल तरसता हैं.

Good Morning Rainy PicOfTheDay Interesting

Good Morning Rainy PicOfTheDay Interesting

कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते..
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं.

Barish Quotes in Hindi

बारिश के मौसम में
किसान खुश होता है,
अगर उससे उसके खेतों
की सिचाई होती है. भले
ही घर की छत टपकती है.

सड़कों पर जमा पानी देखकर
शहर की बारिश का पता चलता है,
जब गाँव में बारिश होती है
तब बाग़-बगीचों और खेतों में
हरियाली ही हरियाली नजर आती है.

Good Morning Rainy Pics Smiling

Good Morning Rainy Pics Smiling

Funny Barish Shayari in Hindi

तेरी गलियें में कदम नही रखेंगे हम आज के बाद,
क्योकि कीचड़ हो गया हैं बरसात के बाद…!!!

बारिश हुई और भीग गये हम,
रजनीकांत ने फूँक मारी सूख गये हम.

यदि आप बारिश में भीगने का मजा नही ले रहे हैं
तो बारिश की शायरी पढ़ने का मजा लीजिए.

Good Morning Rainy Pics Thoughts

Good Morning Rainy Pics Thoughts

मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया.

हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
इक बारिश ही थी, जो मेरे साथ रोती रही.

हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं, कभी आँखे बरसती हैं.

Good Morning Rainy Huge Colorful

Good Morning Rainy Huge Colorful

बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं,
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं.

जमीन जल चुकी हैं, आसमान बाकी हैं,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तिहान बाकी हैं,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी हैं.

Good Morning Rainy Pictures Glad

Good Morning Rainy Pictures Glad

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत,
अगर धुल गयी सारी गलतफहमियाँ,
तो बहुत याद आयेंगें हम.

बारिश स्टेटस In Hindi

Good Morning Rainy Quotes Forward

Good Morning Rainy Quotes Forward

छुप जाएँ कहीं आ कि बहुत तेज़ है बारिश
ये मेरे तिरे जिस्म तो मिट्टी के बने हैं

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल
वरना शौक तो आज भी हैं बारिशो में भीगने का.

अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई,
मेरा घर छोड़ के पूरे शहर में बरसात हुई.

Good Morning Rainy Quotes Status

Good Morning Rainy Quotes Status

बारिश शायरी 2 लाइन
हैरत से तकता है सहरा बारिश के नज़राने को
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को
– सऊद उस्मानी

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.

Good Morning Rainy Send Top

Good Morning Rainy Send Top

घर में छुपा है, बारिश में भीग जा,
जिंदगी कैसे जीते है, अब सीख जा.

Barish Love Shayari in Hindi

ये बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस कि वो आ न सके,
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके.

काश मेरे ज़िन्दगी में आए इक ऐसी बरसात,
मेरे हाथ में हो तेरा हाथ, भीगते रहे हम सारी रात,
होंट रहे ख़ामोश, बस आँखों से हो तेरी मेरी बात.

Good Morning Rainy Sharechat Best

Good Morning Rainy Sharechat Best

एक तो ये रात,
उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा,
उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी हैं बात,
मेरे ही बस में नही मेरे हालात

Short Barish Poem in Hindi

Good Morning Rainy Sign No Logo

Good Morning Rainy Sign No Logo

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है,
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज हवायें चलती हैं तो जान हमारी जाती है,
मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है.

Barish Good Morning Shayari 2 Line Urdu

Good Morning Rainy Social Media Instagram

Good Morning Rainy Social Media Instagram

साथ बारिश में लिए फिरते हो उस को ‘अंजुम’
तुम ने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई
– अंजुम सलीमी

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था
– क़तील शिफ़ाई

Good Morning Rainy Special No Logo

Good Morning Rainy Special No Logo

बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी
– हसरत मोहानी

Barish Shayari in Urdu

कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था
– अख़्तर होशियारपुरी

Good Morning Rainy Spiritual Inspirational

Good Morning Rainy Spiritual Inspirational

दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वगर्ना मैं
बारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ

उस जहाँ में गुनाह की सजा कुछ और है,
बिन मौसम के बारिश का मजा कुछ और है.

Good Morning Rainy Stamp Greetings

Good Morning Rainy Stamp Greetings

जिंदगी भर उनसे प्यार करते रहे,
बेमौसम बारिश हुई पर तरसते रहे.

बेमौसम बारिश में बंजर दिल भी,
प्रेम के नगमे गुनगुनाने लगता है.

Good Morning Rainy Stunning Background

Good Morning Rainy Stunning Background

समझ में नहीं आया बारिश की वो बूँद खुश है या दुखी है,
जो देखने में बड़ी खूबसूरत लगती है पर पत्तों पर रुकी है.

हर बार ये बारिश उसके प्यार का पैगाम लाती है,
मेरे बंजर दिल के सूखे घावों को हरा कर जाती है.

Good Morning Rainy Stylish Pictures

Good Morning Rainy Stylish Pictures

ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है,
एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है.

बारिश शायरी २ लाइन

फासले जिंदगी से ख्वाहिशों ने इतने कर डाले है,
बारिश की बूँदे और हमने खिड़की से हाथ निकाले है.

Good Morning Rainy Telegram HD

Good Morning Rainy Telegram HD

बारिश से मोहब्बत मुझे इस कदर है,
वो बरसता उधर है, धड़कता दिल मेरा इधर है.

तेरे शहर में आये बरसात हो गई,
फिर एक अजनबी से मुलाक़ात हो गई.

Barish Jokes in Hindi

Good Morning Rainy Telegram Instagram

Good Morning Rainy Telegram Instagram

खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.
मैं नदी के पास उदासी में बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.

तभी एक मेढ़क निकला और बोला…
पानी में आ तो तेरी उदासी उतारू कमीने
तेरी वाली के चक्कर में तूने
मेरी वाली का सिर फोड़ दिया. 😀 🙂 😀 ?

बारिश जोक्स

Good Morning Rainy Trademark Top

Good Morning Rainy Trademark Top

बारसात का मौसम मुबारक हो –
आशा करता हूँ कि आज इस मौसम में
नाचोंगे
गाओगे
नहाओगे
कूदोगे
उछलोगे
.
.
ठीक हैं करो…
क्योकि “मेढ़क” बरसात में ऐसा ही करते हैं. 😀 🙂 😀 ?

Raining Jokes in Hindi

Good Morning Rainy Twitter Smiling

Good Morning Rainy Twitter Smiling

दो पागल छत पर सो रहे थे.
अचानक बारिश होने लगी…
पहला पागल बोला – चल अंदर चलते हैं…
आकाश में छेद हो गया हैं.

इतने में बिजली कड़की –

दूसरा पागल बोला – “चल सो जा”
लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं. 😀 🙂 😀 ?

Good Morning Rainy Umbrella Hindi

Good Morning Rainy Umbrella Hindi

Barsat Jokes in Hindi

एक लड़का अपनी “Girl Friend” को लेके
घूमने जाता हैं
और बहुत जोर से बरसात होने लगती हैं
जरा सोचो इतनी तेज बरसात में क्या हुआ होगा.
सोचो
सोचो
.
.
नही पता
लड़की का मेकअप उतर जाता हैं
लड़का डर के भाग जाता हैं. 😀 🙂 😀 ?

Good Morning Rainy Unique Symbol

Good Morning Rainy Unique Symbol

बरसात जोक्स

बरसात के मौसम में एक आशिक का दिल टूट जाता हैं
और अपनी भावनाओ को कुछ इस तरह व्यक्त करता हैं.
“तेरी गलियों में क़दम नही रखेंगे हम आज के बाद
क्योकि कीचड़ हो गया हैं तेरी गली में बारिश के बाद.” 😀 🙂 😀 ?

Good Morning Rainy Whatsapp Instagram

Good Morning Rainy Whatsapp Instagram

Funny Barish Jokes In Hindi

टीचर – जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य को भविष्यफल बताओ.
मोटू – अब लाइट जाएगी. 😀 🙂 😀 ?


Spread the love

Related Posts

Good Morning Ganesha Different Sending

Bhagwaan Ganesh Good Morning Quotes In Hindi With Photos

Good Morning Happy Thursday Wishes Lovely Awesome

Happy Guruwar Hindi Quotes God Vishnu Photos

New Style Good Morning High Quality Garfield Cartoon Quotes 2024 Images Whatsapp Mind Blowing Stylish

Garfield Cartoon Good Morning Wishes New Style High Quality WhatsApp Hindi Images Positive Quotes

New Style Unique High Quality Happy Wednesday Good Morning HD God Ganesha Images Hindi Shubh Budhwar Quotes 2024 Whatsapp Wishes Collection Discord Status

Happy Wednesday Good Morning HD God Ganesha Images Hindi Shubh Budhwar Wishes Blessings English Quotes

New Style Good Morning Brother 2023 Images Whatsapp Awesome High Quality

Good Morning Brother Hindi Quotes HD Images Shayari Messages English For Whatsapp